कोटा. कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब तक राजस्थान में 151 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद दूसरे नंबर के नेता गिने जाने वाले शांति धारीवाल का नाम इस बार भी चौथी सूची में नहीं आया है. ऐसे में कोटा उत्तर से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, इसकी चर्चा भी जोर-शोर से हो रही है.
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने हाड़ौती की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अपनी चौथी सूची में की है. बता दें कि बीजेपी पहले ही इन 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है.कांग्रेस की इस लिस्ट में बूंदी से हरिमोहन शर्मा, सांगोद से भानु प्रताप सिंह, मनोहर थाना से नेमीचंद मीणा, छबड़ा से करण सिंह राठौड़, डग से चेतन राज गहलोत और खानपुर से सुरेश गुर्जर का नाम शामिल है. कांग्रेस ने हाड़ौती की 17 सीटों में से अब तक 10 टिकट बांट दिए हैं, जबकि भाजपा का आंकड़ा आठ पर है. कांग्रेस को 7 और भाजपा को 9 टिकट अब और घोषित करने हैं.
पढ़ेंः Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
पुराने प्रत्याशियों में एक बार फिर होगी टक्कर: कांग्रेस की ओर से 56 प्रत्याशियों के घोषणा के साथ ही हाड़ौती की 6 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की तस्वीर साफ हो गई है. छबड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ के सामने भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी का मुकाबला होगा. झालावाड़ जिले की तीन सीटों में से एक डग पर भाजपा प्रत्याशी कालू लाल मेघवाल का सामना कांग्रेस के चेतन राज गहलोत से होगा. खानपुर सीट से भाजपा के नरेंद्र नगर के सामने कांग्रेस के सूरज गुर्जर होंगे . मनोहर थाना सीट पर गोविंद रानीपुरिया के सामने कांग्रेस के नेमीचंद मीणा चुनावी मैदान में दम दिखाएंगे.
पूर्व सीएम के सामने कौन लड़ेगा,अभी घोषित नहीं:भाजपा ने हाड़ौती में आठ टिकट पहले बांट दिए थे, इनमें झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का टिकट भी शामिल है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने अभी उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसके अलावा कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा के सामने भी अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. भाजपा को जिन 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है उनमें हिंडोली, केशोरायपाटन, कोटा उत्तर, लाडपुरा, पीपल्दा, रामगंजमंडी, बारां अटरू, अंता और किशनगंज शामिल है.
बूंदी की तीनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा: कांग्रेस ने बूंदी जिले की तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें हिंडोली, बूंदी और केशोरायपाटन शामिल है. उसके अलावा बारां जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हैं. जिनमें अंता, बारां अटरू और छबड़ा शामिल है, जबकि किशनगंज सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा बाकी है. कांग्रेस ने झालावाड़ जिले की डग, खानपुर और मनोहर थाना पर प्रत्याशी घोषित कर दी है, जबकि झालरापाटन अभी बाकी है. कोटा जिले में केवल एकमात्र सांगोद में कांग्रेस प्रत्याशी भानु प्रताप की घोषणा हुई है, जबकि लाडपुरा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, रामगंजमंडी और पीपल्दा सीट पर अभी प्रत्याशियों घोषणा बाकी है.