कोटा. शहर में पिछले दिनों हुई बारिश से कई कॉलोनियों में अब पानी भर चुका है. तो वहीं निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा हो चुका है. रेलवे के इंदिरा गांधी नगर में बने हुए अंडर पास में अभी भी करीब आठ से दस फीट पानी भरा हुआ है. जिसे रेल्वे प्रशासन द्वारा पंप व मोटर के सहारे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा में बने बाढ़ जैसे हालातों के बाद यूआईटी दस्ते ने ध्वस्त किेए नालों पर बने अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से शहर में बाढ़ के हालात बन चुके थे. इसके चलते रेल्वे के अंडरपास में अभी भी करीब 10 से 8 फीट पानी भरा हुआ है. वही रेलवे प्रशासन पानी को निकलने के लिए लगातार पंप व इलेक्ट्रिक मोटर का सहारा ले रही है.
संविदा रेलवे कर्मी राजेन्द्र गालव ने बताया कि अंडरपास के पानी को निकालने के लिए दो मोटरे व एक इंजन लगाए गए थे. सोमवार को फिर तेज बारिश होने से इसमें फिर से पानी भर गया था. जिसकी वजह से इंजन भी डूब गया था. इंजन को बाहर निकालकर,उसकी सहायता से पानी को हटाया गया है.
पढ़ें- कोटा में भी कांवड़ जत्थों की धूम
गौरतलब है कि शनिवार से ही कोटा शहर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई क्षेत्रो में जलभराव हो गया था. वहीं रेलवे के अंडरपास में 10 से 12 फीट पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध हो चुका था.