कोटा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा राजस्थान में दिसंबर महीने में प्रवेश करनी है. हालांकि, अभी इसका रूट तय नहीं हुआ है, लेकिन विरोध करने वाले पहले से तैयार हो गए हैं. कोटा में कहार, केवट व कश्यप समाज ने राहुल गांधी की इस यात्रा का (Demand of Kevat Welfare Board in Rajasthan) पूरे प्रदेश में विरोध करने की घोषणा कर दी है.
प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर कहार कहा कि राहुल गांधी अगर प्रदेश में आएंगे और उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तब वे इसका विरोध करेंगे. कहार, भोई, कीर, केवट, मेहरा व कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने का कहना है कि उनके समाज को बीते 12 सालों से बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों ने ठगा है. उन्होंने कहा कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता और वर्तमान में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केवट कल्याण बोर्ड गठन करने की घोषणा की थी. यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अभी ओबीसी में शामिल किया हुआ है, लेकिन हम एसटी का आरक्षण मांग रहे हैं. हमारे समाज के लोग (Kevat Society Warning to Gehlot Government) गरीब तबके से हैं. साथ ही उनका मुख्य काम नाव चलाना, सिंघाड़े की खेती करना व मछली पकड़ना है. हमारे समाज के प्रदेश में करीब 30 लाख वोटर हैं, जिनमें से सर्वाधिक 7 लाख से ज्यादा हाड़ौती के चारों जिलों में हैं.
पढ़ें : राजस्थान में समाज के बोर्ड को लेकर सियासत तेज, अब महाजन कल्याण आयोग बनाने की मांग
उमाशंकर कहार ने साफ चेतावनी दी है कि 1 दिसंबर से केवल कल्याण बोर्ड का गठन नहीं होने पर वे प्रदेश में सड़क, रेल रोको आंदोलन और प्रदर्शन शुरू कर देंगे. इसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी शामिल है. हमारी मांग पूरी हो जाती है तो हम राहुल गांधी का (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) नंगे पैरों से स्वागत पूरे प्रदेश में करेंगे.