ETV Bharat / state

कोटाः मुंगेना के पास लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

कोटा के इटावा में एक लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rajasthan news, kota news
लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:11 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के मुंगेना गांव के पास लोक परिवहन बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर घायल हो गया. जिसे इटावा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

इस घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इटावा थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह हेड कांस्टेबल रामदयाल और मोहर सिंह ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है. मामले की जांच की जा रही है.

इटावा थाने के एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरु कर दी है और उक्त लोक परिवहन बस की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ कोटा में किसानों का आक्रोश, अध्यादेश के खिलाफ दिया धरना

एसएचओ मीणा के अनुसार मृतक भोला पुत्र गणेश निवासी रणजीत नगर कच्ची बस्ती भरतपुर का रहने वाला था. जो अपनी बहन से मिलने अंता जा रहा था, तो मुंगेना गांव के पास कोटा की ओर से आ रही लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी. जिसमे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के जीजा ने रिपोर्ट दी है. मामले की जांच की जा रही है. इटावा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के मुंगेना गांव के पास लोक परिवहन बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर घायल हो गया. जिसे इटावा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

इस घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इटावा थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह हेड कांस्टेबल रामदयाल और मोहर सिंह ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है. मामले की जांच की जा रही है.

इटावा थाने के एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरु कर दी है और उक्त लोक परिवहन बस की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ कोटा में किसानों का आक्रोश, अध्यादेश के खिलाफ दिया धरना

एसएचओ मीणा के अनुसार मृतक भोला पुत्र गणेश निवासी रणजीत नगर कच्ची बस्ती भरतपुर का रहने वाला था. जो अपनी बहन से मिलने अंता जा रहा था, तो मुंगेना गांव के पास कोटा की ओर से आ रही लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी. जिसमे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के जीजा ने रिपोर्ट दी है. मामले की जांच की जा रही है. इटावा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.