ETV Bharat / entertainment

ऐश्वर्या राय की भाभी कैमरे के सामने पति संग हुईं रोमांटिक, इंटरनेट पर वीडियो वायरल - AISHWARYA RAI SISTER IN LAW

ऐश्वर्या राय की भाभी कैमरे के सामने अपने पति संग रोमांटिक होती नजर आई हैं. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Aishwarya Rai Sister In Law Shrima Rai
ऐश्वर्या राय की भाभी (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 6, 2024, 4:55 PM IST

हैदराबाद: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की रिलेशनशिप को लेकर लोग पहले ही बहुत अफवाह उड़ा चुके हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक की कथित तलाक की खबरें बार-बार उड़ती रही हैं, लेकिन अब ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय चर्चा में हैं. श्रीमा राय खूबसूरती अपनी पूर्व मिस वर्ल्ड भाभी ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं. श्रीमा राय के चर्चा में आने की वजह है कि उन्होंने अपने पति संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. श्रीमा राय का पति संग रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है.

श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति और ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय संग अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय लाल साड़ी में दिख रही हैं और उनके पति आदित्य कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं. वहीं, श्रीमा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के सॉन्ग 'सूरज हुआ मध्यम' पर रोमांटिक डांस करती दिख रही हैं. श्रीमा और आदित्य राय के बीच का यह वीडियो रोमांटिक होने के साथ-साथ बेहद फनी भी है. इस वीडियो को शेयर कर श्रीमा ने लिखा है, मुझे लगता है, यह मेरे साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं'.

क्या करती हैं श्रीमा राय?

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय बेहद खूबसूरत हैं और इसका उदाहरण उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलता है. श्रीमा आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी तस्वीरें बहुत कम मिलेंगी. हाल ही में ऐश्वर्या राय का बर्थडे था और श्रीमा ने अपनी ननद को विश भी नहीं किया था. श्रीमा के इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं. वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और खूबसूरत ब्यूटी व्लॉगर भी हैं. वह अपने पोस्ट में ब्यूटी और फैशन से रिलेटेड चीजों पर रील शेयर करती हैं.

ऐश्वर्या राय से नहीं बनती?

एक इंटरव्यू में श्रीमा ने अपनी ननद ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था, मैं ऐश को सुपरस्टार नहीं समझती, पहले वो मेरी ननद हैं, मैं और मेरे पति ऐश और अभिषेक से ज्यादा नहीं मिल पाते हैं, जब वो आते हैं, तो हम घर पर नहीं होते हैं, लेकिन अभिषेक एक मजेदार इंसान हैं. बता दें, श्रीमा राय साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब टाइटल जीत चुकी हैं. श्रीमा और आदित्य के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें :

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें निकलीं झूठी, इंस्टाग्राम पर मिल गया सबूत, देखें

HBD Aishwarya: एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, इस घटना ने बदला सबकुछ

अभिषेक बच्चन ने दी तलाक की अफवाहों को हवा, ऐश्वर्या को नहीं किया बर्थडे विश, अमिताभ का ये ट्वीट हुआ वायरल

हैदराबाद: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की रिलेशनशिप को लेकर लोग पहले ही बहुत अफवाह उड़ा चुके हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक की कथित तलाक की खबरें बार-बार उड़ती रही हैं, लेकिन अब ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय चर्चा में हैं. श्रीमा राय खूबसूरती अपनी पूर्व मिस वर्ल्ड भाभी ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं. श्रीमा राय के चर्चा में आने की वजह है कि उन्होंने अपने पति संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. श्रीमा राय का पति संग रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है.

श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति और ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय संग अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय लाल साड़ी में दिख रही हैं और उनके पति आदित्य कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं. वहीं, श्रीमा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के सॉन्ग 'सूरज हुआ मध्यम' पर रोमांटिक डांस करती दिख रही हैं. श्रीमा और आदित्य राय के बीच का यह वीडियो रोमांटिक होने के साथ-साथ बेहद फनी भी है. इस वीडियो को शेयर कर श्रीमा ने लिखा है, मुझे लगता है, यह मेरे साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं'.

क्या करती हैं श्रीमा राय?

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय बेहद खूबसूरत हैं और इसका उदाहरण उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलता है. श्रीमा आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी तस्वीरें बहुत कम मिलेंगी. हाल ही में ऐश्वर्या राय का बर्थडे था और श्रीमा ने अपनी ननद को विश भी नहीं किया था. श्रीमा के इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं. वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और खूबसूरत ब्यूटी व्लॉगर भी हैं. वह अपने पोस्ट में ब्यूटी और फैशन से रिलेटेड चीजों पर रील शेयर करती हैं.

ऐश्वर्या राय से नहीं बनती?

एक इंटरव्यू में श्रीमा ने अपनी ननद ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था, मैं ऐश को सुपरस्टार नहीं समझती, पहले वो मेरी ननद हैं, मैं और मेरे पति ऐश और अभिषेक से ज्यादा नहीं मिल पाते हैं, जब वो आते हैं, तो हम घर पर नहीं होते हैं, लेकिन अभिषेक एक मजेदार इंसान हैं. बता दें, श्रीमा राय साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब टाइटल जीत चुकी हैं. श्रीमा और आदित्य के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें :

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें निकलीं झूठी, इंस्टाग्राम पर मिल गया सबूत, देखें

HBD Aishwarya: एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, इस घटना ने बदला सबकुछ

अभिषेक बच्चन ने दी तलाक की अफवाहों को हवा, ऐश्वर्या को नहीं किया बर्थडे विश, अमिताभ का ये ट्वीट हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.