नागपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से दलितों के अलावा अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा.
राहुल गांधी ने बुधवार को संविधान सम्मान सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना से बस कुछ स्पष्ट हो जाएगा. इससे हर किसी को पता चल जाएगा कि उसके पास कितनी ताकत है और उनकी क्या भूमिका है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम 50 फीसदी (आरक्षण सीमा) की दीवार को भी तोड़ देंगे.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: While addressing 'Samvidhan Samman Sammelan', Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, " when people of rss and bjp attack this (constitution), they are not just attacking this book, they are attacking the voice of india. our institutions… pic.twitter.com/e0TlFX89Cj
— ANI (@ANI) November 6, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान महज एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर हमला करते हैं, तो वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप महज 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन जब मैं किसानों की कर्ज माफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला किया जाता है.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने नागपुर में आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।
— Congress (@INCIndia) November 6, 2024
संविधान हमारे अधिकारों का रक्षक है। ये हमें सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने की शक्ति देता है।
हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।
📍 महाराष्ट्र pic.twitter.com/LWWKDUMR8A
राहुल गांधी ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘दीक्षाभूमि’ पहुंचे और उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि अंबेडकर ने अपने हजारों अनुयायियों के साथ 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था.
राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा.
ये भी पढ़ें- 'जाति जनगणना के लिए हम प्रतिबद्ध, तेलंगाना इसका बनेगा मॉडल', राहुल गांधी ने कहा