सांगोद (कोटा). पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले का विरोध बुधवार को सांगोद में भी नजर आया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में जुलूस निकालकर गांधी चौराहा पर प्रदर्शन किया. साथ ही पाकिस्तान का पुतला फूंककर, पड़ोसी देश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत हिन्दू संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गायत्री चौराहे पर एकत्रित हुए. यहां से सभी हाथों में भगवा ध्वज थामे पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, गांधी चौराहा पहुंचे और यहां पुतला फूंका. इस मौके पर पुलिस का भी यहां तगड़ा बंदोबस्त रहा. जिसके बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.
पढ़ें: सावधान! Facebook पर नाबालिग से की दोस्ती, फिर बंधक बनाकर 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म
बजरंग दल जिला संयोजक बनवारी गौड़ ने कहा कि गुरूनानक देवजी का जन्म पाकिस्तान में हुआ है. उन्हीं के नाम से गुरूद्वारे का नाम ननकाना साहिब रखा गया. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की भीड़ ने सिख समाज को निशाना बनाते हुए गुरूद्वारे पर हमला किया और पथराव कर तोडफ़ोड़ की गई.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है. पाकिस्तान में हिन्दू बहन-बेटीयों के साथ हत्या, दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं होती रहती हैं. पाकिस्तान सरकार को आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.