कोटा. शहर में दादाबाड़ी केशवपुरा फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. अभी हाल ही में यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था और इसमे काफी खामियां होने पर ठेकेदार और अधिकारियों को इनको दूर करने के निर्देश दिए थे. वहीं जिस जगह इसको उतारा जा रहा है वहां पर सड़क 300 मीटर होने से इसको 70 मीटर आगे बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं. इसके चलते क्षेत्र वासियो ने विरोध शुरू कर दिया.
गुरूवार को तलवंडी केशवपुरा के व्यपार संघ इस मामले को लेकर विरोध जताया. वहीं व्यापारियों ने भगतसिंह पुस्तकालय के सामने दो घंटे तक धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बाद में सेक्टर वासियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.
तलवंडी निवासी ललित कुमार जैन ने बताया कि पुल को 70 मीटर पर उतारने पर प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर का रास्ता जाता है. इस मंदिर में कई धार्मिक आयोजन होते रहते हैं. फ्लाईओवर के आगे तक जाने से यह रोड़ बंद हो जाएगा. खुरदरा व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास जैन ने बताया कि फ्लाईओवर की लंबाई 70 मीटर बढ़ाने से इस क्षेत्र की जनता इसका उपयोग नही कर पायेगी और करीब एक हजार व्यापारी प्रभावित होंगे. यूआईटी से निवेदन है कि कितना भी बढ़ाओ लेकिन राम जानकी मंदिर रोड़ बंद नही होना चाहिए.
व्यापार संघ के पदाधिकारी यूआईटी के सचिव आर.डी.मीणा से मिलकर अपना रोष जाहिर करेंगे. वहीं एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल से इस संदर्भ मे मिलेगा.