कोटा. जिले के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने फायरिंग करवाने वाले आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बजरंग लाल बोहरा को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पूछताछ के दौरान बोहरा ने फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों के नाम बताए है. जिन्हें पुलिस ने नामजद कर लिया है. बोहरा ने बताया कि गुमानपुरा के हिस्ट्रीशीटर मोहित खटीक ने फायरिंग की थी और घटना में झालावाड़ और छावनी निवासी बदमाश भी शामिल थे. हिस्ट्रशीटर के खिलाफ अलग- अलग थानों में करीब 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. फिलहाल, सभी बदमाश वारदात के बाद से फरार हैं.
पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव
गौरतलब है कि बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने मेन रोड पर अपने दोस्तों के साथ खड़े प्रॉपर्टी डीलर अर्जुन पर फायर किया था. जिसमें गोली अर्जुन के पैर में लगी. वहीं इस दौरान एक अन्य आरोपी ने उस पर चाकू से भी हमला किया था.
इसके बाद लोगों को जमा होते देख आरोपी वहां से फरार हो गए थे. वहीं पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.