सांगोद (कोटा). सांगोद के जेएलएन शिक्षण संस्थान ने अपने संस्थान में अध्ययनरत बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने की घोषणा की है. संस्थान की इस पहल को अभिभावकों ने भी काफी सराहा है.
संस्था सचिव डॉ. अशरफ बेग ने बताया की देश और दुनिया इस समय बुरे वक्त से गुजर रही है. साथ ही कोरोना सक्रमण के चलते देश में करीब 3 महीनों से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे ढाई माह से स्कूल बंद हैं. दुकानें और उद्योग-धंधे बंद रहने से लोगों की आर्थिक स्थिति भी खस्ता हो गई. ऐसे समय में हर कोई अपनी ओर से जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद कर रहा है. ऐसे में जेएलएन संस्थान भी लोगों की लगातार मदद कर रहा है. ऐसे में अभिभावकों की स्कूल फीस माफी की मांग को देखते हुए संस्थान ने विद्यार्थियों की अप्रैल, मई और जून की फीस माफ करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः कोटा: सांगोद में खाद्य सुरक्षा में बड़ा गड़बड़झाला, अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी
संस्था सचिव डॉ. अशरफ बेग ने बताया कि इससे संस्थान पर करीब 3 से 5 लाख रुपए तक का भार पड़ेगा. संस्थान में करीब 1 हजार 300 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं तथा 70 लोगों का स्टाफ कार्यरत है. स्टाफ की पिछले तीन महीने की सैलरी में भी किसी प्रकार की कटौती संस्थान द्वारा नहीं की गई है. लेकिन अभिभावकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
साथ ही स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों को हो रही समस्या को लेकर भी संस्थान की ओर से कक्षा आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन निःशुल्क कक्षाएं भी शुरू की गई हैं. जिससे विद्यार्थी घर बैठे जूम मोबाइल एप के जरिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. संस्थान द्वारा किए गए इस कार्य के लिए लोगों भी संस्थान की प्रसंशा कर रहे हैं.