ETV Bharat / state

खनन मंत्री पर अब पोस्टर वार, सीमलिया टोल पर लगाए बड़े होर्डिंग...लिखा-'खाया रे खाया भाया ने खाया'

कोटा में पोस्टर वार शुरू हो गया है. कोटा-बारां हाईवे पर मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) के खिलाफ पोस्टर लगा हुआ है. इस पोस्टर को लेकर विधायक भरत सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रमोद जैन तो सम्मानजनक व्यक्ति, भाया पता नहीं कौन है.

Minister Pramod Jain Bhaya, Kota news
कोटा में प्रमोद जैन भाया के खिलाफ पोस्टर लगाए
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:19 PM IST

कोटा. कांग्रेस के नेताओं में रार छिड़ी हुई है. जिनमें एक तरफ खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया है. दूसरी तरफ सांगोद के विधायक और पूर्व पंचायत राज मंत्री भरत सिंह (Sangod MLA Bharat Singh) है. हालांकि, प्रमोद जैन भाया सीधा हमला सांगोद विधायक भरत सिंह पर नहीं करते हैं. उन्हें सम्माननीय नेता बताते हैं लेकिन भरत सिंह लगातार उन पर हमले करते आए हैं. इसी बीच नेशनल हाईवे 27 कोटा-बारां हाईवे पर सीमलिया टोल के नजदीक बड़े होर्डिंग के जरिए भाया पर हमला किया गया है.

पोस्टर पर लिखा है कि 'खाया रे खाया भाया ने खाया' पत्थर खाया, रैती खाई, मिट्टी खाई, भाया ने खाई'. हालांकि पोस्टर किस पर लगाया अभी तक भी क्लियर नहीं हो पाया है लेकिन कुछ दिन पहले जब कोटा में सोरसन में गोडावण के मुद्दे को लेकर भरत सिंह में रैली निकाली थी. तब भी इसी तरह के नारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद जैन भाया के खिलाफ लगाए थे. भरत सिंह प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. उन्होंने सोरसन इलाके में हो रहे खनन को रुकवाने की मांग की है. साथ ही वहां की खनन लीज रद्द करने के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई (Minister Sukhram Bishnoi) सबसे मांग कर चुके हैं.

भरत सिंह ने कंसा तंज: प्रमोद जैन तो सम्मानजनक व्यक्ति, भाया पता नहीं कौन

ईटीवी भारत के पोस्ट वार के सवाल पर खनन मंत्री भाया के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलने वाले सांगोद विधायक भरत सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रमोद जैन तो सज्जन व्यक्ति है. वे यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान, गरीब परिवारों के विवाह करवाते हैं, लेकिन भाया तो लोगों को भा गया है और सब कुछ खा गया है. साथ ही कहा कि लोग स्वतंत्र हैं और जब भाया ने सब कुछ खा ही लिया है, तो इस तरह के पोस्टर लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें. विधायक भरत सिंह के लगातार हमले झेल रहे मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी, आरोपों का दिया जवाब... नहीं बनेगा सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र

इसी जगह लगाया था गडकरी के पोस्टर

विधायक भरत सिंह ने कोटा-बारां नेशनल हाईवे का नवीनीकरण नहीं होना और बदहाल होने के चलते कई बार मुद्दा उठाया था. उन्होंने पिछली मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को कई बार पत्र लिखे थे. ऐसे में टोल वसूली बंद करने की मांग भरत सिंह ने उठाई थी. इसी को लेकर नितिन गडकरी के खिलाफ भी साल 2019 में पोस्टर वार विधायक भरत सिंह ने इसी जगह पर किया था. जहां पर बड़े-बड़े होर्डिंग नितिन गडकरी के खिलाफ लगाए गए थे कि आम जनता से टोल वसूली बंद की जाए क्योंकि वह खराब सड़कों पर चलती है.

यह भी पढ़ें. कोटा : कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री मंत्री प्रमोद जैन भाया और विधायक पानाचंद मेघवाल पर फिर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप

सोरसन को लेकर की अपील, मंत्री प्रमोद जैन भाया को बताया रावण

सांगोद विधायक भरत सिंह ने सोरसन के ग्रासलैंड और गोडावण को बचाने के संबंध में एक अपील जारी की है. इसमें लिखा है कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया राज्य सरकार की गोडावण प्रजनन केंद्र बनाने की योजना के खिलाफ है. मंत्री भाया ने इस योजना के खिलाफ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र भी लिखा था. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस पठारी भाग पर खनन, धमाकेदार ब्लास्टिंग और क्रेशर ऑपरेशन लगाकर प्रमोद जैन भाया धन कमाना चाहते हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर खनन लीज प्राप्त कर ली है. जल्द ही यहां पर खनन शुरू करने की तैयारी है. साथ ही उन्होंने लिखा कि व्यवस्था के सामने सारी व्यवस्था ठप है. दशहरे के रावण के पुतले को मारना को तमाचा है. असली रावण को गोडावण का हरण कर धन कमाने में पूरी सेना के साथ आप को लूटना चाहते हैं. भरत सिंह ने घोषणा की है कि गोडावण बचाने के लिए बारां में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी का योगदान की मांग की है.

कोटा. कांग्रेस के नेताओं में रार छिड़ी हुई है. जिनमें एक तरफ खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया है. दूसरी तरफ सांगोद के विधायक और पूर्व पंचायत राज मंत्री भरत सिंह (Sangod MLA Bharat Singh) है. हालांकि, प्रमोद जैन भाया सीधा हमला सांगोद विधायक भरत सिंह पर नहीं करते हैं. उन्हें सम्माननीय नेता बताते हैं लेकिन भरत सिंह लगातार उन पर हमले करते आए हैं. इसी बीच नेशनल हाईवे 27 कोटा-बारां हाईवे पर सीमलिया टोल के नजदीक बड़े होर्डिंग के जरिए भाया पर हमला किया गया है.

पोस्टर पर लिखा है कि 'खाया रे खाया भाया ने खाया' पत्थर खाया, रैती खाई, मिट्टी खाई, भाया ने खाई'. हालांकि पोस्टर किस पर लगाया अभी तक भी क्लियर नहीं हो पाया है लेकिन कुछ दिन पहले जब कोटा में सोरसन में गोडावण के मुद्दे को लेकर भरत सिंह में रैली निकाली थी. तब भी इसी तरह के नारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद जैन भाया के खिलाफ लगाए थे. भरत सिंह प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. उन्होंने सोरसन इलाके में हो रहे खनन को रुकवाने की मांग की है. साथ ही वहां की खनन लीज रद्द करने के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई (Minister Sukhram Bishnoi) सबसे मांग कर चुके हैं.

भरत सिंह ने कंसा तंज: प्रमोद जैन तो सम्मानजनक व्यक्ति, भाया पता नहीं कौन

ईटीवी भारत के पोस्ट वार के सवाल पर खनन मंत्री भाया के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलने वाले सांगोद विधायक भरत सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रमोद जैन तो सज्जन व्यक्ति है. वे यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान, गरीब परिवारों के विवाह करवाते हैं, लेकिन भाया तो लोगों को भा गया है और सब कुछ खा गया है. साथ ही कहा कि लोग स्वतंत्र हैं और जब भाया ने सब कुछ खा ही लिया है, तो इस तरह के पोस्टर लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें. विधायक भरत सिंह के लगातार हमले झेल रहे मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी, आरोपों का दिया जवाब... नहीं बनेगा सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र

इसी जगह लगाया था गडकरी के पोस्टर

विधायक भरत सिंह ने कोटा-बारां नेशनल हाईवे का नवीनीकरण नहीं होना और बदहाल होने के चलते कई बार मुद्दा उठाया था. उन्होंने पिछली मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को कई बार पत्र लिखे थे. ऐसे में टोल वसूली बंद करने की मांग भरत सिंह ने उठाई थी. इसी को लेकर नितिन गडकरी के खिलाफ भी साल 2019 में पोस्टर वार विधायक भरत सिंह ने इसी जगह पर किया था. जहां पर बड़े-बड़े होर्डिंग नितिन गडकरी के खिलाफ लगाए गए थे कि आम जनता से टोल वसूली बंद की जाए क्योंकि वह खराब सड़कों पर चलती है.

यह भी पढ़ें. कोटा : कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री मंत्री प्रमोद जैन भाया और विधायक पानाचंद मेघवाल पर फिर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप

सोरसन को लेकर की अपील, मंत्री प्रमोद जैन भाया को बताया रावण

सांगोद विधायक भरत सिंह ने सोरसन के ग्रासलैंड और गोडावण को बचाने के संबंध में एक अपील जारी की है. इसमें लिखा है कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया राज्य सरकार की गोडावण प्रजनन केंद्र बनाने की योजना के खिलाफ है. मंत्री भाया ने इस योजना के खिलाफ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र भी लिखा था. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस पठारी भाग पर खनन, धमाकेदार ब्लास्टिंग और क्रेशर ऑपरेशन लगाकर प्रमोद जैन भाया धन कमाना चाहते हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर खनन लीज प्राप्त कर ली है. जल्द ही यहां पर खनन शुरू करने की तैयारी है. साथ ही उन्होंने लिखा कि व्यवस्था के सामने सारी व्यवस्था ठप है. दशहरे के रावण के पुतले को मारना को तमाचा है. असली रावण को गोडावण का हरण कर धन कमाने में पूरी सेना के साथ आप को लूटना चाहते हैं. भरत सिंह ने घोषणा की है कि गोडावण बचाने के लिए बारां में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी का योगदान की मांग की है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.