ETV Bharat / state

कोटा में पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई, रेत से भरा ट्रोला और डंपर पकड़ा - कोटा रेत खनन न्यूज

कोटा में पुलिस ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने रेत से भरा एक ट्रोला और डंपर पकड़ा किया है. वहीं खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तो उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया.

Illegal sand mining, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:43 PM IST

कोटा. आरके पुरम थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए रेत से भरा एक ट्रोला और डंपर पकड़ा है. वहीं, घटना की जानकारी खनन अधिकारियों को देने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं आया. पुलिस के मुताबिक माइनिंग अधिकारियों ने अपना फोन बंद कर लिया. उसके बाद एक कर्मचारी ने थाने आकर ट्रकों पर कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री की खरी-खरी, एनयूएलएम के कर्मचारियों को हटा नहीं रहे..उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है

आरके पुरम थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में गश्त के दौरान हैंगिंग ब्रिज के पास टोल से रेत से भरे ट्रक गुजर रहे थे. जिन्हें पकड़ कर थाने में लाया गया. इसके साथ ही खनन अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन खनन अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए.

आरके पुरम थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन पर की कार्रवाई

थाने से लगातार खनन विभाग को सूचना दी जाने के बावजूद अधिकारियों ने फोन बंद कर दिए. विभाग पुलिस कार्यवाही के तीन घंटे बाद सीनियर माइंस फोरमैन प्रभु लाल सरोया नें थाने पहुंचकर ट्रकों पर कार्यवाही शुरू की. इसमें भी खनन विभाग की कहीं न कहीं मिली भगत नजर आ रही. पहले भी खान मंत्री प्रमोद भाया ने एडिशनल डाइरेक्टर सहित 4 कर्मचारियों को APO किया था.

कोटा. आरके पुरम थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए रेत से भरा एक ट्रोला और डंपर पकड़ा है. वहीं, घटना की जानकारी खनन अधिकारियों को देने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं आया. पुलिस के मुताबिक माइनिंग अधिकारियों ने अपना फोन बंद कर लिया. उसके बाद एक कर्मचारी ने थाने आकर ट्रकों पर कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री की खरी-खरी, एनयूएलएम के कर्मचारियों को हटा नहीं रहे..उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है

आरके पुरम थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में गश्त के दौरान हैंगिंग ब्रिज के पास टोल से रेत से भरे ट्रक गुजर रहे थे. जिन्हें पकड़ कर थाने में लाया गया. इसके साथ ही खनन अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन खनन अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए.

आरके पुरम थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन पर की कार्रवाई

थाने से लगातार खनन विभाग को सूचना दी जाने के बावजूद अधिकारियों ने फोन बंद कर दिए. विभाग पुलिस कार्यवाही के तीन घंटे बाद सीनियर माइंस फोरमैन प्रभु लाल सरोया नें थाने पहुंचकर ट्रकों पर कार्यवाही शुरू की. इसमें भी खनन विभाग की कहीं न कहीं मिली भगत नजर आ रही. पहले भी खान मंत्री प्रमोद भाया ने एडिशनल डाइरेक्टर सहित 4 कर्मचारियों को APO किया था.

Intro:अवैध रेती में कोटा माइनिंग विभाग की मिलीभगत आई सामने
पुलिस के बुलाने पर भी नहीं पहुंचा कोटा खनन विभाग का कोई अफसर
आज सुबह 1 ट्रेलर और 1 डंपर पकड़ा था आरकेपुरम थाना पुलिस ने
थाने से लगातार खनन विभाग को दी जा रही सूचना
खनन विभाग के अफसरों ने किए मोबाइल बन्द
अवैध रेती मामले में लापरवाही पर खान मंत्री पहले भी कर चुके है कार्यवाही
कोटा के आर के पुरम थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रोला और एक डंपरपर रेत से भरा हुआ पकड़ा है। वही सुबह से माइनिंग अधिकारियों को फोन लगाने पर माइनिंग अधिकारियों ने फोन बंद कर दिए बाद में माइनिंग के एक कर्मचारी ने थाने में आकर ट्रकों पर कार्यवाही शुरू की।
Body:आर के पुरम थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान हैंगिंग ब्रिज के पास बने टोल से रेत से भरे ट्रक गुजर रहे उनको पकड़ कर थाने में लेकर आए इसके साथ ही खननं अधिकारियों को इसके लिए सूचना की तो खननं अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए काफी देर बाद आर के पुरम थाने में माइनिंग के एक अधिकारी आने पर उससे जानकारी चाहिए तो उन्होंने जानकारी देने से साफ मना कर दिया और कहा कि मैं इसमें अधिकृत नहीं हूं सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एक दम पर और एक ट्रॉला रेत से भरे हुए पकड़े हैं माइनिंग के अधिकारियों को इसकी सूचना कर दी गई है सूचना पर माइनिंग अधिकारियों ने पहुंचकर उनकी कार्रवाई शुरू कर दी।
Conclusion:थाने से लगातार खननं विभाग को सूचना दी जाने के बावजूद अधिकारियों ने फोन बंद कर दिए।विभाग पुलिस कार्यवाही के तीन घंटे बादप्रभु लाल सरोया सीनियर माइंस फोरमैन पहुचकर ट्रकों पर कार्यवाही शुरू की।इसमे भी खननं विभाग की कही न कही मिली भगत नजर आ रही।पहले भी खान मंत्री ने एडिशनल डाइरेक्टर सहित 4 कर्मचारियों को APO किया गया था
बाईट-रामनारायण, सब इंस्पेक्टर, आर के पुरम थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.