कोटा. शहर के आरके पुरम थाना पुलिस ने गुरुवार को 5000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरकेपुरम थाना सीआई ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि आंवली निवासी शंभू उर्फ रुद्राक्ष गोस्वामी के खिलाफ मार्च 2011 में पोस्को एक्ट में मामला दर्ज किया था. लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.
इस मामले में कोटा शहर एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए 5000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी को गणेश नगर टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.