ETV Bharat / state

पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 47 लाख रुपए बरामद - कैथून थाना पुलिस

Kota Police exposed theft, कोटा की कैथून थाना पुलिस ने 58 लाख नकदी समेत जेवरात चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास 47 लाख रुपए बरामद किया है.

Kota Police exposed theft
Kota Police exposed theft
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 10:28 PM IST

कोटा. जिले की कैथून थाना पुलिस ने 58 लाख नकदी और जेवरात चोरी के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 47 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि चोरी की घटना के बाद साइबर सेल और फोरेंसिक की टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया था. इसमें कैथून कस्बे के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिनके आधार पर कुछ लोग संदिग्ध लगे थे. उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ.

गिरफ्तार आरोपियों में मूलतः किशोरपुरा कोटा शहर और हाल संजय नगर कैथून निवासी आदिल हुसैन (25), तलहटी मोहल्ला निलगिरी मस्जिद के पास कैथून निवासी तारीफ हुसैन (23) और अदनान अहमद उर्फ बंगाली (19) को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 47 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. बता दें कि 26 नवंबर को कैथून निवासी शहाबुद्दीन अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया हुआ था और पीछे से छत की पिंजरे के सरिया और जाली को काटकर चोर घर में प्रवेश कर गए थे. आरोपी अलमारी से 58 लाख रुपए नकद और जेवर चुराकर ले गए थे.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख

आरोपियों से पूछताछ जारी : इस मामले में कैथून थानाधिकारी रामनारायण भांवरिया ने बताया कि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि इन लोगों को शहाबुद्दीन के घर में इतनी बड़ी राशि होने का इनपुट किससे मिला था?. आरोपी पीड़ित शहाबुद्दीन के पड़ोसी हैं, लेकिन बिल्कुल नजदीक भी नहीं रहते हैं. साथ ही आपस में इनका कोई संबंध भी नहीं है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. ऐसे में सभी एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है.

कोटा. जिले की कैथून थाना पुलिस ने 58 लाख नकदी और जेवरात चोरी के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 47 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि चोरी की घटना के बाद साइबर सेल और फोरेंसिक की टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया था. इसमें कैथून कस्बे के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिनके आधार पर कुछ लोग संदिग्ध लगे थे. उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ.

गिरफ्तार आरोपियों में मूलतः किशोरपुरा कोटा शहर और हाल संजय नगर कैथून निवासी आदिल हुसैन (25), तलहटी मोहल्ला निलगिरी मस्जिद के पास कैथून निवासी तारीफ हुसैन (23) और अदनान अहमद उर्फ बंगाली (19) को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 47 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. बता दें कि 26 नवंबर को कैथून निवासी शहाबुद्दीन अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया हुआ था और पीछे से छत की पिंजरे के सरिया और जाली को काटकर चोर घर में प्रवेश कर गए थे. आरोपी अलमारी से 58 लाख रुपए नकद और जेवर चुराकर ले गए थे.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख

आरोपियों से पूछताछ जारी : इस मामले में कैथून थानाधिकारी रामनारायण भांवरिया ने बताया कि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि इन लोगों को शहाबुद्दीन के घर में इतनी बड़ी राशि होने का इनपुट किससे मिला था?. आरोपी पीड़ित शहाबुद्दीन के पड़ोसी हैं, लेकिन बिल्कुल नजदीक भी नहीं रहते हैं. साथ ही आपस में इनका कोई संबंध भी नहीं है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. ऐसे में सभी एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.