ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करीब तीन हजार लीटर वाश किया नष्ट - etv bharat news update

कोटा के सांगोद में मंगलवार को कोटा ग्रामीण की चार पुलिस की टीमों ने कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब तीन हजार लीटर वाश नष्ट किया. साथ ही नयागांव में पुलिस को कच्ची शराब की भट्ठियां भी मिली उन्हें भी तोड़कर नष्ट किया गया.

कोटा की खबर, rajasthan news
पुलिस ने नष्ट की तीन हजार लीटर वाश
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:37 PM IST

सांगोद (कोटा). शहर के कनवास क्षेत्र के नयागांव क्षेत्र में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने की जगहों पर छापा मारा. कोटा ग्रामीण के चार पुलिस थानों की टीम ने मिलकर कच्ची शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने करीब तीन हजार लीटर वाश नष्ट किया. कनवास क्षेत्र के नयागांव और बीना का टांडा गांव में लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की पुलिस को शिकायतें मिल रही थी.

पुलिस ने नष्ट की तीन हजार लीटर वाश

जिसके बाद मंगलवार को कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में कोटा ग्रामीण के चार थानों की टीमों ने दोनों गांवो में छापा मारा. नयागांव में पुलिस को कच्ची शराब की भट्ठियां मिली. साथ ही शराब बनाने के अन्य सामान भी मिले.

पढ़ें- एंबुलेंस न पहुंचने से परिजन ठेले पर मरीज को लेकर पहुंचे अस्पताल, इलाज में देरी के चलते मौत

बता दें कि पुलिस की टीम ने यहां करीब तीन हजार लीटर वाश नष्ट किया और भट्ठियों को भी तोड़कर नष्ट किया. बीना के टांडा गांव में भी पुलिस पहुंची, लेकिन यहां पुलिस को कुछ नहीं मिला. पुलिस ने यहां कई घरों में छानबीन की. कार्रवाई के दौरान सांगोद और कनवास थाने के साथ देवली ओर बपावर की पुलिस टीमें भी साथ रही.

सांगोद (कोटा). शहर के कनवास क्षेत्र के नयागांव क्षेत्र में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने की जगहों पर छापा मारा. कोटा ग्रामीण के चार पुलिस थानों की टीम ने मिलकर कच्ची शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने करीब तीन हजार लीटर वाश नष्ट किया. कनवास क्षेत्र के नयागांव और बीना का टांडा गांव में लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की पुलिस को शिकायतें मिल रही थी.

पुलिस ने नष्ट की तीन हजार लीटर वाश

जिसके बाद मंगलवार को कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में कोटा ग्रामीण के चार थानों की टीमों ने दोनों गांवो में छापा मारा. नयागांव में पुलिस को कच्ची शराब की भट्ठियां मिली. साथ ही शराब बनाने के अन्य सामान भी मिले.

पढ़ें- एंबुलेंस न पहुंचने से परिजन ठेले पर मरीज को लेकर पहुंचे अस्पताल, इलाज में देरी के चलते मौत

बता दें कि पुलिस की टीम ने यहां करीब तीन हजार लीटर वाश नष्ट किया और भट्ठियों को भी तोड़कर नष्ट किया. बीना के टांडा गांव में भी पुलिस पहुंची, लेकिन यहां पुलिस को कुछ नहीं मिला. पुलिस ने यहां कई घरों में छानबीन की. कार्रवाई के दौरान सांगोद और कनवास थाने के साथ देवली ओर बपावर की पुलिस टीमें भी साथ रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.