सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान फ्लैग मार्च के जरिए पुलिसकर्मियों ने कोरोना से जीती जंग, कहीं हम हार न जाए, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं, जैसे स्लोगन के साथ लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूक किया और स्वयं के साथ दूसरों को भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम और गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूक करने का आह्वान किया.
इससे पूर्व गायत्री चौराहा से पुलिस उपअधीक्षक हेमंत मीणा और थानाधिकारी जयराम जाट के नेतृत्व में जागरूकता रैली शुरू हुई. रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने हाथों में कोरोना जागरूकता स्लोगन लिखे बैनरों के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया. बता दें कि जागरूकता रैली गांधी चौराहा, कोटा रोड, कुम्हारों का मोहल्ला होते हुए पुन: गायत्री चौराहा पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस
इस दौरान अधिकारियों ने भी लोगों से गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया. वहीं, बेवजह घरों से नहीं निकलने और जरूरत होने पर ही मास्क लगाकर घरों से निकलने, सोशल डिस्टेंस रखने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने से बचने को लेकर अपील की.