रामगंजमंडी (कोटा). जिले के मंडाना थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान अवैध शराब तस्कर 6 पेटी शराब बाइक सहित गिरफ्तार किया है. शरद चौधरी और पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण ने प्रेस नोट जारी कर बतायया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी कर लॉकडाउन के दौरान जिला कोटा ग्रामीण में अवैध देशी शराब की बिकी तस्करी की सूचनाए प्राप्त हो रही थी.
जहां अवैध देशी शराब की बिक्री तस्करी की रोकथाम करने के लिए जिला कोटा ग्रामीण में अभियान चलाया गया था. उक्त अभियान के दौरान पुलिस थाना मण्डाना ने 6 पेटी अवैध देशी शराब, एक मोटर साइकिल सहित आरोपी गिर्राज रेबारी और राकेश बंजारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पढ़ें: कोटा : लूट के मामले में बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण ने बताया कि अवैध देशी शराब की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में नेत्रपाल सिह, वृताधिकारी वृत चतुर्थ कोटा ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में महेश कुमार थानाधिकारी थाना मण्डाना कोटा ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है.
इसपर टीम की ओर से सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 19 / 54 EXI. ACT में प्रकरण दर्ज किया गया. गिर्राज रेबारी काफी शातिर किस्म का बदमाश व्यक्ति है जो काफी दिनों से जय शिव शंकर ढाबे की आड़ में अवैध देसी शराब की तस्करी कर रहा है. साथ ही गिर्राज रेबारी की गतिविधियों पर काफी समय से पुलिस की नजर थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.