सांगोद (कोटा). जिले में महाराष्ट्र के ठाना गांव तहसील पडगाह से रविवार रात सांगोद पहुंचे दो परिवारों के 47 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन करवाया है. यह सभी लोग दरा-कनवास होकर दो बसों से सांगोद पहुंचे थे. इन सभी लोगों को ईदगाह परिसर में मेडिकल जांच के बाद बालिका स्कूल के भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें की दो बसों के आने की जनकारी पहले से ही पुलिस के पास थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए. जिसके बाद देर रात दोनों बसों के सांगोद पहुंचने पर तहसीलदार नईमुद्दीन और थानाधिकारी धनराज मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बसों में सवार सभी 47 लोगों को सामुदायिक भवन में ले जाया गया. जहां मेडिकल टीम ने सभी लोगों की स्क्रीनिंग की.
ये पढ़ें- राशन सामग्री नहीं मिलने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने समझाकर घर भेजा
वहीं जांच के बाद कई लोगों ने उन्हें सामुदायिक भवन में ही टहराने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी लोगों की जांच करवा कर उन्हें बालिका स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है.