ETV Bharat / state

कोटा : सांगोद में महाराष्ट्र से आए 47 लोगों को करवाया क्वॉरेंटाइन - Quarantine done in girls' school

जिले में महाराष्ट्र से रविवार रात सांगोद पहुंचे दो परिवारों के 47 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन करवाया. मेडिकल टीम ने सभी लोगों की स्क्रीनिंग की. जिसके बाद उन्हें बालिका स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया.

सांगोद न्यूज़,  कोटा न्यूज़,  सांगोद आए 47 लोग,  बालिका स्कूल में किया क्वॉरेंटाइन,  Sangod news,  Kota News,  47 people came to Sangod,  Quarantine done in girls' school
सांगोद पहुंचे लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:58 AM IST

सांगोद (कोटा). जिले में महाराष्ट्र के ठाना गांव तहसील पडगाह से रविवार रात सांगोद पहुंचे दो परिवारों के 47 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन करवाया है. यह सभी लोग दरा-कनवास होकर दो बसों से सांगोद पहुंचे थे. इन सभी लोगों को ईदगाह परिसर में मेडिकल जांच के बाद बालिका स्कूल के भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

सांगोद न्यूज़,  कोटा न्यूज़,  सांगोद आए 47 लोग,  बालिका स्कूल में किया क्वॉरेंटाइन,  Sangod news,  Kota News,  47 people came to Sangod,  Quarantine done in girls' school
महाराष्ट्र से आए 47 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

बता दें की दो बसों के आने की जनकारी पहले से ही पुलिस के पास थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए. जिसके बाद देर रात दोनों बसों के सांगोद पहुंचने पर तहसीलदार नईमुद्दीन और थानाधिकारी धनराज मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बसों में सवार सभी 47 लोगों को सामुदायिक भवन में ले जाया गया. जहां मेडिकल टीम ने सभी लोगों की स्क्रीनिंग की.

सांगोद न्यूज़,  कोटा न्यूज़,  सांगोद आए 47 लोग,  बालिका स्कूल में किया क्वॉरेंटाइन,  Sangod news,  Kota News,  47 people came to Sangod,  Quarantine done in girls' school
सभी की जांच करवाई गई

ये पढ़ें- राशन सामग्री नहीं मिलने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने समझाकर घर भेजा

वहीं जांच के बाद कई लोगों ने उन्हें सामुदायिक भवन में ही टहराने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी लोगों की जांच करवा कर उन्हें बालिका स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है.

सांगोद (कोटा). जिले में महाराष्ट्र के ठाना गांव तहसील पडगाह से रविवार रात सांगोद पहुंचे दो परिवारों के 47 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन करवाया है. यह सभी लोग दरा-कनवास होकर दो बसों से सांगोद पहुंचे थे. इन सभी लोगों को ईदगाह परिसर में मेडिकल जांच के बाद बालिका स्कूल के भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

सांगोद न्यूज़,  कोटा न्यूज़,  सांगोद आए 47 लोग,  बालिका स्कूल में किया क्वॉरेंटाइन,  Sangod news,  Kota News,  47 people came to Sangod,  Quarantine done in girls' school
महाराष्ट्र से आए 47 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

बता दें की दो बसों के आने की जनकारी पहले से ही पुलिस के पास थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए. जिसके बाद देर रात दोनों बसों के सांगोद पहुंचने पर तहसीलदार नईमुद्दीन और थानाधिकारी धनराज मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बसों में सवार सभी 47 लोगों को सामुदायिक भवन में ले जाया गया. जहां मेडिकल टीम ने सभी लोगों की स्क्रीनिंग की.

सांगोद न्यूज़,  कोटा न्यूज़,  सांगोद आए 47 लोग,  बालिका स्कूल में किया क्वॉरेंटाइन,  Sangod news,  Kota News,  47 people came to Sangod,  Quarantine done in girls' school
सभी की जांच करवाई गई

ये पढ़ें- राशन सामग्री नहीं मिलने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने समझाकर घर भेजा

वहीं जांच के बाद कई लोगों ने उन्हें सामुदायिक भवन में ही टहराने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी लोगों की जांच करवा कर उन्हें बालिका स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.