इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में आयोजित होने वाले वीर तेजाजी डोल मेले के आयोजन पर इस बार विवाद गहरा गया है. मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं देने से इटावा की जनता में काफी रोष है. वहीं मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को इटावा नगरवासियों ने एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंडल का एक प्रतिनिधि जिला कलेक्टर से मिलकर मेले के आयोजन को लेकर चर्चा करेगा.
वहीं इटावा नगर के आक्रोशित लोगों ने इटावा अम्बेडकर सर्कल पर पहुंचकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, नगरवासियो का कहना है कि प्रशासन धार्मिक संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जिससे हमारी संस्कृति की धरोहर खत्म होने के कगार पर है, वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने नगरवासियों की समझाइश कर जाम खुलवाया.
यह भी पढ़ेंः मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया
आपको बता दे की इटावा एसडीएम की ओर से मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. वहीं दूर दराज से आने वाले कई दुकानदार निराश होकर लौटने लगे है. जिससे मेले के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे है.