कोटा. शहर के बोरखेड़ा इलाके में स्वराज एंक्लेव के लोगों ने शनिवार को चंबल के पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन और लाडपुरा के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू भी मौके पर पहुंचे थे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. हालांकि, बाद में नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने उन्हें नीचे उतार लिया.
लोगों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने चंबल के पानी का वादा किया था, लेकिन पानी नहीं दिया है. नगर विकास न्यास के अधिकारियों को भी इस संबंध में कई बार उन्होंने अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासी लतेश मीणा ने कहा कि उनकी एक ही मांग है. चंबल नदी से पानी सप्लाई. उन्होंने कहा कि जब हमें यहां पर कॉलोनाइजर से प्लॉट खरीदे थे. तब यह वादा किया गया था कि पानी की टंकी बन रही है और इसे ही आपको पानी सप्लाई मिलेगा, लेकिन पानी की टंकी तो बनकर खड़ी हो गई.
पढे़ं : बीकानेर में पानी की टंकी से कूदा युवक, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके लिए हमारी कॉलोनी के गार्डन की जगह ले ली गई है. हमारी कॉलोनी को इससे पानी नहीं मिल रहा, लेकिन दूसरी कॉलोनी को पानी दिया जा रहा है. लोगों ने यूआईटी और कॉलोनाइजर की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. लोगों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने नगर विकास न्यास में दिए कागज में यह बताया है कि पूरे एरिया में पाइपलाइन डाल दी गई है. जबकि हकीकत में यहां पर किसी तरह की कोई पानी सप्लाई की पाइपलाइन नहीं है. नगर विकास न्यास के कॉलोनी के अप्रूवल के कागजों में पाइप लाइन होने की बात सामने आ रही है. इसीलिए नगर विकास न्यास भी पाइपलाइन नहीं डाल रहा. यह कॉलोनाइजर ने हमारे साथ धोखा किया है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा- मांगें पूरी होने तक नहीं हटेंगे : टंकी पर चढ़े हुए लोग लगातार नारेबाजी कर रहे थे. इन लोगों की मांग है कि कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाए और उसे पैसा वसूला जाए, जिससे पाइपलाइन भी डाली जाए. नगर विकास न्यास के साथ भी धोखाधड़ी हुई है. ऐसे में वह भी कॉलोनाइजर पर कार्रवाई करें. लोगों ने धरना देने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी धरनास्थल पर शुरू कर दी. इसके लिए रसोइयों को मौके पर ही बुला लिया गया और उसे खाना बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू करती है. लोगों का कहना है कि हम अब यहां पर खड़े रहेंगे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हम यहां से नहीं हिलेंगे.
नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने उतारा नीचे : पुलिस के सूचना पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम स्वराज एनक्लेव पहुंची, जहां पर टंकी पर चढ़े लोगों को नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू हुई. इसके लिए पहले जाल नीचे लगाया गया, साथ ही रेस्क्यू टीम ने सीढ़ी के जरिए सभी लोगों को नीचे उतारा है. इन लोगों को दोपहर में नीचे उतार लिया गया है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने नीचे टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसमें महिलाएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में बैठे हुए हैं.