कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पिछले 2 दिनों से कोटा में बाढ़ प्रभावित एरिया का निरीक्षण कर रहे हैं.अधिकारियों के साथ आज उन्हें मीटिंग भी की है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भी गांव या शहर डूब क्षेत्र में आ रहे हैं. पूरे सहमति के साथ वहां से लोगों को विस्थापित किया जाना चाहिए. बिरला ने कहा कि उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जो भी लोग विस्थापित होना चाहते हैं. उन्हें प्रशासन दूसरी जगह पर मकान बाढ़ राहत और जन सहयोग से उपलब्ध कराए जाएं.
साथ ही ओम बिरला ने कहा है कि उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब भी गांव में से पानी खाली होगा. वहां पर साफ सफाई करवाई जानी चाहिए. साथ ही संभावित बीमारियों को देखते हुए मोबाइल मेडिकल टीमें भी गांव में भेजी जानी चाहिए. जो बार-बार वहां पर जाकर जांच करें, ताकि लोगों में बीमारियां नहीं फैले. इसके साथ ही लोगों को त्वरित समाधान के लिए पीने का पानी और बिजली की व्यवस्था सुचारू की जानी चाहिए.
पढ़ें- CM और मंत्रियों के सर्वे के बाद भी नहीं मिली बाढ़ पीड़ितों को राहत : रामनारायण मीणा
इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी जिले में जो भी बाढ़ से नुकसान हुआ है. उसका आंकलन करवाने के लिए राज्य सरकार सर्वे करवाएगी और केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी. जो भी प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. उसे आपदा नियमों के तहत जल्द से जल्द स्वीकृत करवाया जाएगा और राशि जारी करवाई जाएगी.