ETV Bharat / state

कोटा: पहली बारिश में ही उखड़ी शहर की सड़कें, नगर निगम और यूआईटी पर अनदेखी का आरोप

कोटा शहर में बारिश की वजह से सड़कें उखड़ चुकी हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हो रहे हैं. इन सड़कों को ठीक करने के लिए नगर निगम और यूआईटी ने कोई योजना ही तैयार नहीं की है.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:44 PM IST

कोटा शहर में बारिश की वजह से उखड़ी सड़कें, लोग परेशान

कोटा. जिले में बारिश शुरू होते ही शहर की अधिकतर सड़कें उखड़ गई हैं. गलियां तो छोड़िए, मेन रोड की ये हालत है कि वहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है. अगले दो महीने तक यही हालत रहने की संभावना है, क्योंकि इन सड़कों को ठीक करने के लिए अभी तक नगर निगम और यूआईटी ने कोई योजना तैयार नहीं की है. सिर्फ जवाहर नगर की सड़क के कुछ गड्डों पर पेचवर्क किया गया है. वो भी इसलिए, क्योंकि ये मामला यूडीएच मंत्री शांति धरीवाल तक पहुंच गया था.

कोटा शहर में बारिश की वजह से उखड़ी सड़कें, लोग परेशान

कोटा शहर में नगर निगम की शहर में लगभग 1799 किलोमीटर सड़के हैं. वहीं, यूआईटी की 800 किलोमीटर की सड़कें है. निगम मानता है कि हर साल बारिश में 10-15 फीसदी सड़कें खराब होती हैं. वहीं, निगम का जो बजट है, उससे खराब सड़कों के गड्ढे भी बड़ी मुश्किल से भरे जा सकते हैं.

जवाहर नगर में मेन रोड पर पैदल चलना मुश्किल, विरोध में उतरे लोग

केशवपुरा चौराहे से जवाहर नगर जाने वाली सड़क पिछले दिनों हुई बरसात में कई दिन पानी भरे रहने से पूरी तरह उखड़ गईं है. कॉलोनी के लोग हर साल इसी समस्या से दो-चार होते हैं. वहीं, लोगों के विरोध के चलते यूआईटी ने कुछ बड़े गड्डों को पेंच से भरवाया है. वहीं, लोगों ने बताया कि हर साल इस समस्या को झेलना अब हमारी फिदरत बन गई है. कोचिंग क्षेत्र होने के बावजूद छात्र इस परेशानी के कारण दूसरी जगह रहने लगे हैं. हालात ये है कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इस सड़क पर अभी भी काफी गड्ढे हो रहे हैं.

किशोरपुरा रोड की अनदेखी, एक किलोमीटर में 135 जानलेवा गड्ढे

ये सड़क लगभग दो साल से ज्यादा समय से उखड़ी पड़ी है. हर साल निगम इसके गड्ढे भरने पर ही करीब पांच लाख रुपये खर्च करता है. इस सड़क के गड्ढे भरे गए थे. अब बारिश शुरू होते ही ये फिर से पूरी तरह से उखड़ गई है. नगर निगम से महज 500 मीटर दूर स्थित इस सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे होने से लोगों को बचकर निकलना पड़ता है. वहीं, जिम्मेदार महकमा कहता है कि इनको बारिश के बाद भरा जाएगा. यानी शहरवासी अभी दो महीने और परेशानी झेलेंगे. वहीं, यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि कुछ जगह जो बड़े गड्ढे थे, उनमें कंकरीट डालकर भरा जा रहा है.

शहर की उखड़ी सड़कों की बदहाली का एक बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही भी है. वो समस्या के स्थायी समाधान पर ध्यान नहीं देते. कोचिंग के करीब एक लाख स्टूडेंट्स हर साल जलभराव और खराब सड़कों से जूझते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो हमारे शहर की क्या इमेज लेकर लौटेंगे.

कोटा. जिले में बारिश शुरू होते ही शहर की अधिकतर सड़कें उखड़ गई हैं. गलियां तो छोड़िए, मेन रोड की ये हालत है कि वहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है. अगले दो महीने तक यही हालत रहने की संभावना है, क्योंकि इन सड़कों को ठीक करने के लिए अभी तक नगर निगम और यूआईटी ने कोई योजना तैयार नहीं की है. सिर्फ जवाहर नगर की सड़क के कुछ गड्डों पर पेचवर्क किया गया है. वो भी इसलिए, क्योंकि ये मामला यूडीएच मंत्री शांति धरीवाल तक पहुंच गया था.

कोटा शहर में बारिश की वजह से उखड़ी सड़कें, लोग परेशान

कोटा शहर में नगर निगम की शहर में लगभग 1799 किलोमीटर सड़के हैं. वहीं, यूआईटी की 800 किलोमीटर की सड़कें है. निगम मानता है कि हर साल बारिश में 10-15 फीसदी सड़कें खराब होती हैं. वहीं, निगम का जो बजट है, उससे खराब सड़कों के गड्ढे भी बड़ी मुश्किल से भरे जा सकते हैं.

जवाहर नगर में मेन रोड पर पैदल चलना मुश्किल, विरोध में उतरे लोग

केशवपुरा चौराहे से जवाहर नगर जाने वाली सड़क पिछले दिनों हुई बरसात में कई दिन पानी भरे रहने से पूरी तरह उखड़ गईं है. कॉलोनी के लोग हर साल इसी समस्या से दो-चार होते हैं. वहीं, लोगों के विरोध के चलते यूआईटी ने कुछ बड़े गड्डों को पेंच से भरवाया है. वहीं, लोगों ने बताया कि हर साल इस समस्या को झेलना अब हमारी फिदरत बन गई है. कोचिंग क्षेत्र होने के बावजूद छात्र इस परेशानी के कारण दूसरी जगह रहने लगे हैं. हालात ये है कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इस सड़क पर अभी भी काफी गड्ढे हो रहे हैं.

किशोरपुरा रोड की अनदेखी, एक किलोमीटर में 135 जानलेवा गड्ढे

ये सड़क लगभग दो साल से ज्यादा समय से उखड़ी पड़ी है. हर साल निगम इसके गड्ढे भरने पर ही करीब पांच लाख रुपये खर्च करता है. इस सड़क के गड्ढे भरे गए थे. अब बारिश शुरू होते ही ये फिर से पूरी तरह से उखड़ गई है. नगर निगम से महज 500 मीटर दूर स्थित इस सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे होने से लोगों को बचकर निकलना पड़ता है. वहीं, जिम्मेदार महकमा कहता है कि इनको बारिश के बाद भरा जाएगा. यानी शहरवासी अभी दो महीने और परेशानी झेलेंगे. वहीं, यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि कुछ जगह जो बड़े गड्ढे थे, उनमें कंकरीट डालकर भरा जा रहा है.

शहर की उखड़ी सड़कों की बदहाली का एक बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही भी है. वो समस्या के स्थायी समाधान पर ध्यान नहीं देते. कोचिंग के करीब एक लाख स्टूडेंट्स हर साल जलभराव और खराब सड़कों से जूझते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो हमारे शहर की क्या इमेज लेकर लौटेंगे.

Intro:बरसात शुरू होते ही शहर की अधिकतर सड़कें उखड़ गई।गलियां तो छोड़िए मेन रोड़ की ये हालात है कि वहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है।अगले दो महीने यही हालत रहेगी क्योकि इन सड़कों को ठीक करने के लिए अभी नगर निगम और यूआईटी ने कोई योजना तैयार नही की है।सिर्फ जवाहर नगर की सड़क के कुछ गड्डो पर पेचवर्क किया गया है।ये भी इसलिए क्योंकि ये मामला यूडीएच मंत्री शांति धरीवाल तक पहुंच गया था।
Body:कोटा शहर में नगर निगम की शहर में लगभग 1799 किलोमीटर सड़के है।वही यूआईटी की 800 किलोमीटर की सड़कें है।निगम मानता है कि हर साल बरसात में10से15प्रतिशत सड़के खराब होती है।वही निगम का जो बजट है उससे खराब सड़को के गड्ढे भी बड़ी मुश्किल से भरे जा सकते है।
-:जवाहर नगर का नासूर, मेंन रोड़ पर पैदल चलना भी मुश्किल, विरोध पर उतरे लोग:-
केशवपुरा चोराहे से जवाहर नगर जाने वाली सड़क पिछले दिनों हुई बरसात में कई दिन पानी भरे रहने से पूरी तरह उखड़ गईंहै।कॉलोनी के लोग हर साल इसी समस्या से दो चार होते है।वही लोगो के विरोध के चलते यूआईटी ने कुछ बड़े गड्डो को पेच से भरवाया है।वही लोगो ने बताया कि हर साल इस समस्या को झेलना अब हमारी फिदरत बन गई है।वही कोचिंग क्षेत्र होने के बावजूद छात्र इस परेशानी के कारण दूसरी जगह रहने लगे है।हालात यह है कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।इस सड़क पर अभी भी काफी गड्ढे हो रहे है।
-:किशोरपुरा की रोड़ की अनदेखी, एक किलोमीटर में हो रहे है135जानलेवा गड्ढे :-
यह सड़क लगभग दो साल से अधिक समय से उखड़ी पड़ी है।हर साल निगम इसके गड्ढे भरने पर ही करीब5लाख रुपए खर्च करता है।इस सड़क के गड्ढे भरे गए थे।अब बारिश शुरू होते ही यह फिर से पूरी तरह से उखड़ गई।नगर निगम से महज500मीटर दूर स्थित इस सड़क पर100से अधिक गड्ढे होने से लोगो को बच कर निकलना पड़ता है।
वही जिम्मेदार महकमा कहता है कि इनको बारिश के बाद भरा जाएगा यानी शहरवासी अभी दो महीने ओर परेशानी झेलेंगे।वही यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि कुछ जगह जो बड़े गड्ढे थे उनमे कंक्रीट डालकर भरा जा रहा है।
Conclusion:शहर की उखड़ी सड़के की बदहाली का एक बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है वे समस्या के स्थायी समाधान पर ध्यान नही देते।कोचिंग के लगभग एक लाख स्टूडेंट हर साल जलभराव ओर खराब सड़को से जूझते है।ऐसे में वे हमारे शहर की क्या इमेज लेकर लौटेंगे।
बाईट-देबू रही, स्थानीय निवासी, जवाहर नगर
बाईट-राममुकेश गौतम, स्थानीय दुकानदार
बाईट-राजेश माहेश्वरी, अध्यक्ष,जवाहर नगर व्यापार संघ
बाईट-भवानी सिंह पालावत, सचिव, यूआईटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.