सांगोद (कोटा). शनिवार को सांगोद उपखंड क्षेत्र के पटवारियों ने एसडीएम कार्यालय पर अनूठा प्रदर्शन किया. विभिन्न मांग, समस्या और सरकार पर अनदेखी सहित समझौते की पालना नहीं होने को लेकर पटवारियों ने अपना विरोध जताया.
पटवारियों ने हवन कुंड में आहुतियां देकर सरकार की सद्बुद्धि की ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान पटवारियों ने बताया कि वेतनमान सुधार को लेकर राज्य सरकार के साथ कई बार पटवार संघ के समझौते हुए है. लेकिन राज्य सरकार संघ से हुए समझौतों को लागू नहीं कर रही.
पढ़ें- JEE Main में कोटा के अखिल जैन ने हासिल की AIR 17वीं रैंक
ऐसे में पटवारियों की वेतन विसंगति, वेतन सुधार के लिए कोई नीतिगत निर्णय नहीं होने से सभी में रोष है. जिसके चलते शनिवार को राजस्थान पटवार संघ की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया.
पटवारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों का निस्तारण जल्द नहीं करती है तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.