कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव से 10 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव और 3 दिन पूर्व लापता हुए किरपुरा गांव से एक 17 वर्षीय किशोर का शव (Two Dead Body Found in Kota) कीरपुरा गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला है. सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार राजपुरा गांव निवासी गोविंद मीणा के 10 दिन पहले इटावा थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी, जिसका शव बुधवार को किरपुरा गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक प्लास्टिक की पन्नी में लिपटा हुआ मिला. वहीं, कीरपुरा गांव के 17 वर्षीय किशोर की 3 दिन पूर्व ही इटावा थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई है. उसका भी किरपुरा गांव से कुछ दूरी पर फांसी पर लटका हुआ शव मिला है.
इटावा एसएचओ रामबिलास मीणा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर (Panic Due to Dead Body in Itawah Police Station Area) मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. शव दुर्गंध मार रहे हैं तो मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने का पर्यास किया जा रहा है. वहीं, हत्या है या आत्महत्या, इसको लेकर जांच की जा रही है.