कोटा. जिले के खातोली एरिया के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में नाव के डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरूवार ने मृतकों के परिवारजनों से फोन पर बात की.
बिरला ने परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कोटा जिला प्रशासन से बात कर तत्काल राहत व बचाव कार्य करने और मौके पर ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव देह परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए थे.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला का गुरुवार को कोटा आने का भी कार्यक्रम था, जो लोकसभा सत्र के लिए जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के कारण बुधवार रात स्थागित करना पड़ा. इसके बाद बिरला ने गुरूवार को बरनाली, छत्रपुरा व तलाव गांव के पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की.
बिरला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो क्षति हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन पीड़ा की इस घड़ी में वे प्रत्येक परिवार के साथ खड़े हैं. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से राशि दिलवाने के लिए भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आश्वस्त किया.
उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र समाप्त होते ही वे तत्काल कोटा आकर उनसे मिलेंगे. हालांकि कुछ परिवारों से बिरला का संपर्क नहीं हो पाया.
बता दें कि चंबल नदी में अवैध रूप से संचालित हो रही एक नाव बुधवार सुबह पलट गई थी, इसमें 32 जने सवार थे. जिनमें से 19 लोग तो मौके पर ही निकाल लिए गए थे. जबकि 13 लोग हादसे में डूब कर मर गए. जिनके शवों को 2 दिन तक चले रेस्क्यू में निकाला गया है.