ETV Bharat / state

लोकसभा स्पीकर बिरला ने चंबल हादसे के पीड़ित परिवारों से की बात, पीएम सहायता कोष से मदद दिलाने का दिया आश्वासन - 13 killed by boat sinking

चंबल नदी में नाव डूबने से हुई 13 लोगों की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की.

Om birla assured for assistance, chambal river accident
ओम बिरला ने चंबल नदी हादसे के पीड़ितों को सहायता राशि दिलवाने का दिया आश्वासन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:28 PM IST

कोटा. जिले के खातोली एरिया के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में नाव के डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरूवार ने मृतकों के परिवारजनों से फोन पर बात की.

बिरला ने परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कोटा जिला प्रशासन से बात कर तत्काल राहत व बचाव कार्य करने और मौके पर ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव देह परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए थे.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला का गुरुवार को कोटा आने का भी कार्यक्रम था, जो लोकसभा सत्र के लिए जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के कारण बुधवार रात स्थागित करना पड़ा. इसके बाद बिरला ने गुरूवार को बरनाली, छत्रपुरा व तलाव गांव के पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की.

पढ़ें- राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर नहीं थम रहा विवाद, पुलिस के पहरे में यूथ कांग्रेस मुख्यालय

बिरला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो क्षति हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन पीड़ा की इस घड़ी में वे प्रत्येक परिवार के साथ खड़े हैं. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से राशि दिलवाने के लिए भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आश्वस्त किया.

उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र समाप्त होते ही वे तत्काल कोटा आकर उनसे मिलेंगे. हालांकि कुछ परिवारों से बिरला का संपर्क नहीं हो पाया.

बता दें कि चंबल नदी में अवैध रूप से संचालित हो रही एक नाव बुधवार सुबह पलट गई थी, इसमें 32 जने सवार थे. जिनमें से 19 लोग तो मौके पर ही निकाल लिए गए थे. जबकि 13 लोग हादसे में डूब कर मर गए. जिनके शवों को 2 दिन तक चले रेस्क्यू में निकाला गया है.

कोटा. जिले के खातोली एरिया के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में नाव के डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरूवार ने मृतकों के परिवारजनों से फोन पर बात की.

बिरला ने परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कोटा जिला प्रशासन से बात कर तत्काल राहत व बचाव कार्य करने और मौके पर ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव देह परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए थे.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला का गुरुवार को कोटा आने का भी कार्यक्रम था, जो लोकसभा सत्र के लिए जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के कारण बुधवार रात स्थागित करना पड़ा. इसके बाद बिरला ने गुरूवार को बरनाली, छत्रपुरा व तलाव गांव के पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की.

पढ़ें- राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर नहीं थम रहा विवाद, पुलिस के पहरे में यूथ कांग्रेस मुख्यालय

बिरला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो क्षति हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन पीड़ा की इस घड़ी में वे प्रत्येक परिवार के साथ खड़े हैं. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से राशि दिलवाने के लिए भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आश्वस्त किया.

उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र समाप्त होते ही वे तत्काल कोटा आकर उनसे मिलेंगे. हालांकि कुछ परिवारों से बिरला का संपर्क नहीं हो पाया.

बता दें कि चंबल नदी में अवैध रूप से संचालित हो रही एक नाव बुधवार सुबह पलट गई थी, इसमें 32 जने सवार थे. जिनमें से 19 लोग तो मौके पर ही निकाल लिए गए थे. जबकि 13 लोग हादसे में डूब कर मर गए. जिनके शवों को 2 दिन तक चले रेस्क्यू में निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.