कोटा. जेईई मेन 2023 के प्रश्न पत्र और आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की शनिवार को अंतिम तारीख थी. इस पर एक्सपर्ट ने 30 सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही 12 प्रश्नों पर बोनस अंक चैलेंज किए हैं.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि आंसर की और प्रश्न पत्र जारी होने के बाद कोटा के एक्सपर्ट की एक कमेटी तैयार की थी. जिन्होंने सभी प्रश्न पत्रों की बारीकी से जांच की है. इसमें गत दिनों हुई जेईईमेन परीक्षा के 30 सवालों पर गड़बड़झाला सामने आया है. इनके उत्तर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आंसर की से कुछ अलग थे. जबकि कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट्स के अनुसार उनके उत्तर नहीं मिल पाए हैं.
पढ़ें: JEE MAIN 2023: स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी मामले में राहत, 3 से 5 फरवरी तक कर सकेंगे करेक्शन
केमिस्ट्री में 18, मैथमेटिक्स में 9 और फिजिक्स में तीन पर चैलेंज: डॉ माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा आपत्तियां केमेस्ट्री के पेपर में जताई हैं. विद्यार्थियों ने कुल 18 आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर की को चैलेंज किया. जबकि 12 प्रश्नों में बोनस अंक की मांग की है. स्टूडेंट्स ने मैथेमेटिक्स के पेपर में 9 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं. इसी तरह से फिजिक्स में केवल तीन प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई गई.
कैमेस्ट्री:
- 24 जनवरी को रेजोनेन्स एंड मीजोमेरिक इफेक्ट
- 24 जनवरी को शाम की पारी में को-ऑर्डिनेशन कम्पाउंड
- 25 जनवरी को सुबह की पारी में सॉलिड स्टेट व लिक्विड सॉल्युशन
- 25 जनवरी को शाम की पारी में आयोनिक इक्विलीब्रीयम, थर्मोकैमिस्ट्री व केमिकल काइनेटिक्स
- 29 जनवरी को सुबह की पारी में केमिकल काइनेटिक्स
- 29 जनवरी को शाम की पारी में पीरियोडिक टेबल
- 30 जनवरी को सुबह की पारी में मोल कंसेप्ट्स
- 30 जनवरी शाम की पारी में को‘ऑर्डिनेशन कैमिस्ट्री
- 31 जनवरी को शाम की पारी में थैरेप्यूटिक एक्शन ऑफ डिफरेन्ट क्लासेज ऑफ ड्रग्स एवं आयोनिसेशन एन्थेल्पी
- 1 फरवरी को सुबह की पारी में हाइड्रोकॉर्बन
- 1 फरवरी को शाम की पारी में बॉयोमोलीक्यूल्स, केमिकल इक्विलीब्रीयम, मेटलर्जी
- 1 फरवरी को शाम की पारी में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
मैथेमेटिक्स:
- 25 जनवरी को शाम की पारी में लिमिट्स टॉपिक
- 29 जनवरी को सुबह की पारी में प्रोबेबिलिटी
- 29 जनवरी को शाम की पारी में लॉजिकल रीजनिंग
- 30 जनवरी को शाम की पारी में इनवर्स ट्रिग्नोमेट्री फंक्शन
- 31 जनवरी को सुबह की पारी में मैथेमेटिकल रीजनिंग
- 1 फरवरी को शाम की पारी में कॉम्पलेक्स नंबर, वेक्टर्स व थ्री डी कॉर्डिनेट ज्योमेट्री और डेफिनेट इंटीग्रेशन
फिजिक्स :
- 30 जनवरी को सुबह की पारी में करंट इलेक्ट्रिसिटी एवं प्रेक्टिकल फिजिक्स
- 1 फरवरी को शाम की पारी में वर्क एनर्जी पॉवर