सांगोद (कोटा). क्षेत्र के रोलाना गांव की पुलिया पार करते समय शानिवार को नदी में बहे बुजुर्ग ओगडी लाल मेघवाल का घटना के 37 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं लगा पाया है. शनिवार दोपहर 12 बजे से ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम की ओर से उजाड़ नदी में बहे बुजुर्ग की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सफलता रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे रोलाना गांव की पुलिया पार करते समय 75 वर्षीय बुजुर्ग ओगडी लाल मेघवाल उजाड़ नदी में बह गया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर पर बुजुर्ग की तलाश शुरू की थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
उसके बाद रेस्क्यू टीम को बुजुर्ग की तलाश के लिए बुलाया गया था. शनिवार दोपहर 12 बजे से अब तक रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ की ओर से बुजुर्ग की तलाश की जा रही है, लेकिन 37 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक टीम को सफलता नही मिली है.
झालावाड़ जिले हुई तेज बारिश के बाद शानिवार को तड़के भीमसागर बांध के भी चार गेट 11 फिट तक खोलकर पानी की निकाशी की जा रही है. ऐसे में पानी का जल स्तर और भी बढ़ गया है. कारणवश रेस्क्यू टीम को भी बुजुर्ग को ढूंढने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.