ETV Bharat / state

NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी, SMS कॉलेज पहली पसंद

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:03 PM IST

नीट यूजी परीक्षा 2022 के बाद राजस्थान स्टेट के 85 प्रतिशत कोटे की एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया (NEET UG Rajasthan state quota first round result) गया. इसके अनुसार, स्टूडेंट्स ने पहली पसंद के रूप में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज को चुना. जबकि धौलपुर के मेडिकल कॉलेज को स्टूडेंट्स ने आखिरी वरीयता पर रखा.

NEET UG Rajasthan state quota first round result
राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी

कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर ने नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया (NEET UG Rajasthan state quota first round result) है. राजस्थान स्टेट कोटा के 85 फीसदी के पहले राउंड के सीट आवंटन में एसएमएस मे​डिकल कॉलेज अधिकांश स्टूडेंट्स की पसंद रही. जबकि धौलपुर की मेडिकल कॉलेज इस मामले में सबसे नीचे रही.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की फर्स्ट चॉइस रहा. धौलपुर का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पसंद के मामले में सबसे नीचले पायदान पर रहा. इस वर्ष धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है. मिश्रा ने बताया कि राउंड-1 की रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए बांड व बैंक गारंटी की जरूरत नहीं है.

पढ़ें: NEET UG 2022 : दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहले राउंड की एलॉट सीट 1 नवंबर तक छोड़ना जरूरी

स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान: मिश्रा ने बताया कि रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के बाद कैंडिडेट को 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर, आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद प्रिंट करना होगा. गवर्नमेंट मेडिकल, सोसायटी राजमेस, झालावाड़ व आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट के दो सेट भी लेकर जाना होगा.

एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र व उनकी जेरोक्स भी अकादमिक ब्लॉक सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में जाकर रिपोर्ट करना होगा. प्राइवेट कॉलेज की रिपोर्टिंग जयपुर स्थित आरयूएचएस डेंटल कॉलेज पर होगी. यह जानकारी एलॉटमेंट लेटर पर दी गई है. यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है. ऐसे में विद्यार्थियों को सीट से संतुष्ट नहीं होने पर फ्री एग्जिट का ऑप्शन मिलेगा. जिसके बाद वह दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सकेगा.

पढ़ें: NIT व IIIT की 8759 खाली सीटों की CSAB काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 अक्टूबर तक

स्टेट कोटा काउंसलिंग की क्लोजिंग रैंक:

कैटेगरीबॉयजगर्ल्स
जनरल1053910526
ओबीसी 10683 10701
ईडब्ल्यूएस 11418 11367
एमबीसी 25999 29611
एससी7011070093
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया80335 81994
एसटी ट्राइबल एरिया 253974250362

सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा सीट्स:

कैटेगरीबॉयजगर्ल्स
जनरल3364133086
ओबीसी 3450734771
ईडब्ल्यूएस3575436292
एससी190546191447
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया180269190274
एसटी ट्राइबल एरिया956499737595

प्राइवेट व सरकारी मैनेजमेंट कोटा सीट क्लोजिंग रैंक

  • प्राइवेट कॉलेज की जनरल सीट्स 1051263
  • मैनेजमेंट कोटा की 955000 रही

हाड़ौती के मेडिकल कॉलेज की स्थिति:

  • मेडिकल कॉलेज कोटा में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी: ओपनिंग रैंक 1997 व क्लोजिंग रैंक 7206 हैं. एनआरआई सीट ओपनिंग रैंक 57317 व क्लोजिंग 794274 है.
  • मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी ओपनिंग रैंक 6859 व क्लोजिंग 7733 है. मैनेजमेंट कोटा सीट में ओपनिंग 9480 व क्लोजिंग रैंक 18675 है. इसी तरह से एनआरआई सीटों पर ओपनिंग रैंक 232121 और क्लोजिंग रैंक 820174 है.

कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर ने नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया (NEET UG Rajasthan state quota first round result) है. राजस्थान स्टेट कोटा के 85 फीसदी के पहले राउंड के सीट आवंटन में एसएमएस मे​डिकल कॉलेज अधिकांश स्टूडेंट्स की पसंद रही. जबकि धौलपुर की मेडिकल कॉलेज इस मामले में सबसे नीचे रही.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की फर्स्ट चॉइस रहा. धौलपुर का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पसंद के मामले में सबसे नीचले पायदान पर रहा. इस वर्ष धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है. मिश्रा ने बताया कि राउंड-1 की रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए बांड व बैंक गारंटी की जरूरत नहीं है.

पढ़ें: NEET UG 2022 : दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहले राउंड की एलॉट सीट 1 नवंबर तक छोड़ना जरूरी

स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान: मिश्रा ने बताया कि रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के बाद कैंडिडेट को 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर, आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद प्रिंट करना होगा. गवर्नमेंट मेडिकल, सोसायटी राजमेस, झालावाड़ व आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट के दो सेट भी लेकर जाना होगा.

एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र व उनकी जेरोक्स भी अकादमिक ब्लॉक सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में जाकर रिपोर्ट करना होगा. प्राइवेट कॉलेज की रिपोर्टिंग जयपुर स्थित आरयूएचएस डेंटल कॉलेज पर होगी. यह जानकारी एलॉटमेंट लेटर पर दी गई है. यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है. ऐसे में विद्यार्थियों को सीट से संतुष्ट नहीं होने पर फ्री एग्जिट का ऑप्शन मिलेगा. जिसके बाद वह दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सकेगा.

पढ़ें: NIT व IIIT की 8759 खाली सीटों की CSAB काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 अक्टूबर तक

स्टेट कोटा काउंसलिंग की क्लोजिंग रैंक:

कैटेगरीबॉयजगर्ल्स
जनरल1053910526
ओबीसी 10683 10701
ईडब्ल्यूएस 11418 11367
एमबीसी 25999 29611
एससी7011070093
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया80335 81994
एसटी ट्राइबल एरिया 253974250362

सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा सीट्स:

कैटेगरीबॉयजगर्ल्स
जनरल3364133086
ओबीसी 3450734771
ईडब्ल्यूएस3575436292
एससी190546191447
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया180269190274
एसटी ट्राइबल एरिया956499737595

प्राइवेट व सरकारी मैनेजमेंट कोटा सीट क्लोजिंग रैंक

  • प्राइवेट कॉलेज की जनरल सीट्स 1051263
  • मैनेजमेंट कोटा की 955000 रही

हाड़ौती के मेडिकल कॉलेज की स्थिति:

  • मेडिकल कॉलेज कोटा में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी: ओपनिंग रैंक 1997 व क्लोजिंग रैंक 7206 हैं. एनआरआई सीट ओपनिंग रैंक 57317 व क्लोजिंग 794274 है.
  • मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी ओपनिंग रैंक 6859 व क्लोजिंग 7733 है. मैनेजमेंट कोटा सीट में ओपनिंग 9480 व क्लोजिंग रैंक 18675 है. इसी तरह से एनआरआई सीटों पर ओपनिंग रैंक 232121 और क्लोजिंग रैंक 820174 है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.