कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर ने नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया (NEET UG Rajasthan state quota first round result) है. राजस्थान स्टेट कोटा के 85 फीसदी के पहले राउंड के सीट आवंटन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज अधिकांश स्टूडेंट्स की पसंद रही. जबकि धौलपुर की मेडिकल कॉलेज इस मामले में सबसे नीचे रही.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की फर्स्ट चॉइस रहा. धौलपुर का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पसंद के मामले में सबसे नीचले पायदान पर रहा. इस वर्ष धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है. मिश्रा ने बताया कि राउंड-1 की रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए बांड व बैंक गारंटी की जरूरत नहीं है.
स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान: मिश्रा ने बताया कि रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के बाद कैंडिडेट को 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर, आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद प्रिंट करना होगा. गवर्नमेंट मेडिकल, सोसायटी राजमेस, झालावाड़ व आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट के दो सेट भी लेकर जाना होगा.
एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र व उनकी जेरोक्स भी अकादमिक ब्लॉक सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में जाकर रिपोर्ट करना होगा. प्राइवेट कॉलेज की रिपोर्टिंग जयपुर स्थित आरयूएचएस डेंटल कॉलेज पर होगी. यह जानकारी एलॉटमेंट लेटर पर दी गई है. यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है. ऐसे में विद्यार्थियों को सीट से संतुष्ट नहीं होने पर फ्री एग्जिट का ऑप्शन मिलेगा. जिसके बाद वह दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सकेगा.
पढ़ें: NIT व IIIT की 8759 खाली सीटों की CSAB काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 अक्टूबर तक
स्टेट कोटा काउंसलिंग की क्लोजिंग रैंक:
कैटेगरी | बॉयज | गर्ल्स |
जनरल | 10539 | 10526 |
ओबीसी | 10683 | 10701 |
ईडब्ल्यूएस | 11418 | 11367 |
एमबीसी | 25999 | 29611 |
एससी | 70110 | 70093 |
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया | 80335 | 81994 |
एसटी ट्राइबल एरिया | 253974 | 250362 |
सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा सीट्स:
कैटेगरी | बॉयज | गर्ल्स |
जनरल | 33641 | 33086 |
ओबीसी | 34507 | 34771 |
ईडब्ल्यूएस | 35754 | 36292 |
एससी | 190546 | 191447 |
एसटी नॉन ट्राइबल एरिया | 180269 | 190274 |
एसटी ट्राइबल एरिया | 956499 | 737595 |
प्राइवेट व सरकारी मैनेजमेंट कोटा सीट क्लोजिंग रैंक
- प्राइवेट कॉलेज की जनरल सीट्स 1051263
- मैनेजमेंट कोटा की 955000 रही
हाड़ौती के मेडिकल कॉलेज की स्थिति:
- मेडिकल कॉलेज कोटा में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी: ओपनिंग रैंक 1997 व क्लोजिंग रैंक 7206 हैं. एनआरआई सीट ओपनिंग रैंक 57317 व क्लोजिंग 794274 है.
- मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में सरकारी सीट जनरल कैटेगरी ओपनिंग रैंक 6859 व क्लोजिंग 7733 है. मैनेजमेंट कोटा सीट में ओपनिंग 9480 व क्लोजिंग रैंक 18675 है. इसी तरह से एनआरआई सीटों पर ओपनिंग रैंक 232121 और क्लोजिंग रैंक 820174 है.