कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रिओपन करने की घोषणा की थी. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए. स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन की कोशिश की, लेकिन वेबसाइट को अंडर मेंटेनेंस बताया गया. एनटीए ने 11 से 13 अप्रैल के बीच में रजिस्ट्रेशन रिओपन होना था, मगर 11 और 12 तारीख को रजिस्ट्रेशन का सर्वर ही नहीं चल पाया. इसके चलते छात्र परेशान होते रहे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परेशानी से छात्रों को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है और रजिस्ट्रेशन को 12 अप्रैल से ओपन करना बताया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए ने नोटिफिकेशन भी दोबारा जारी किया गया है. जिसके अनुसार 12 से 15 अप्रैल तक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यह विद्यार्थी 15 अप्रैल देर रात 11:30 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. साथ रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे. बता दें कि नीत यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को आयोजित होनी है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के 6 अप्रैल के देर रात बंद हो गया था, लेकिन कई विद्यार्थी चूक गए थे. जिनकी मांग पर ही एनटीए ने दोबारा रजिस्ट्रेशन ओपन करने की घोषणा की थी.
पढ़ें : NEET UG 2023: NTA ने ओपन किया करेक्शन विंडो, 10 अप्रैल तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन में सुधार
परीक्षा के अंतिम समय में होते रहे परेशान : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू करने का नोटिफिकेशन 10 अप्रैल को जारी कर दिया था. जिसमें 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन भी ओपन करने के निर्देश दिए थे. ऐसा में विद्यार्थी परीक्षा की पढ़ाई के अंतिम समय में भी रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान होते रहे और 11 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल देर रात तक भी रजिस्ट्रेशन चालू नहीं हुए. छात्र इसके लिए लगातार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को ईमेल और कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करते रहे उन्हें उचित जवाब नहीं मिला.
सोशल मीडिया पर भी हुई एनटीए हुई ट्रोल : एजुकेशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि राष्ट्रीय परीक्षा को आयोजित करवाने वाली एजेंसी का इस तरह का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. एजेंसी का सर्वर नहीं चलना या टेक्निकल ग्लिच होने के चलते छात्र काफी परेशान हुए और उनका समय भी काफी जाया गया है. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट के ऑफिशल नोटिफिकेशन के बाद भी मेंटेनेंस पर चले जाने को लेकर भी छात्रों ने जमकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को ट्रोल किया गया है.