ETV Bharat / state

Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट - ETV Bharat Rajasthan News

कोटा में चाचा के घर पर रही नीट की छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या (Girl dies by suicide in Kota) कर ली. छात्रा का शव उसके स्टडी रूम से मिला है. सुसाइड नोट में उसने किसी को भी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है.

Neet Aspirant Dies by Suicide in Kota
नीट की छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By

Published : May 27, 2023, 3:31 PM IST

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्रा कोटा के थर्मल कॉलोनी में अपने चाचा के घर पर रह कर निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लंबे समय से रह रही थी चाचा के घर : कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि थर्मल कॉलोनी में असिस्टेंट इंजीनियर सुरेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके बड़े भाई हेमराज की बेटी साक्षी चौधरी भी उनके साथ काफी लंबे समय से रह रही थी. साक्षी ने कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई भी कोटा के कोचिंग संस्थान से ही की है. वह 11वीं के साथ मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. मृतक छात्रा साक्षी का परिवार मूलतः टोंक का रहने वाला है.

पढ़ें. Rajasthan : नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही आया था कोटा

स्टडी रूम में की खुदकुशी : मृतका के चाचा सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि है कि साक्षी की मां और दो बहनें भी कुछ दिनों पहले ही कोटा आई हैं. घटना के समय वे घर पर नहीं थे. उन्हें साक्षी के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह वो अपने स्टडी रूम में पढ़ाई कर रही थी. इस बीच जब परिजन उसके कमरे में गए तो मामले का पता चला. आनन-फानन में उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किसी को नहीं बताया मौत का जिम्मेदार : सीआई गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि अभी कमरे की तलाशी नहीं ली गई है. हालांकि एक सुसाइड नोट परिजनों को मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है. आत्महत्या के मामले में मृतका के परिजनों और चाचा के परिवार के बयान लिए जाएंगे, जिनके आधार पर जांच की जाएगी.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्रा कोटा के थर्मल कॉलोनी में अपने चाचा के घर पर रह कर निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लंबे समय से रह रही थी चाचा के घर : कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि थर्मल कॉलोनी में असिस्टेंट इंजीनियर सुरेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके बड़े भाई हेमराज की बेटी साक्षी चौधरी भी उनके साथ काफी लंबे समय से रह रही थी. साक्षी ने कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई भी कोटा के कोचिंग संस्थान से ही की है. वह 11वीं के साथ मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. मृतक छात्रा साक्षी का परिवार मूलतः टोंक का रहने वाला है.

पढ़ें. Rajasthan : नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही आया था कोटा

स्टडी रूम में की खुदकुशी : मृतका के चाचा सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि है कि साक्षी की मां और दो बहनें भी कुछ दिनों पहले ही कोटा आई हैं. घटना के समय वे घर पर नहीं थे. उन्हें साक्षी के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह वो अपने स्टडी रूम में पढ़ाई कर रही थी. इस बीच जब परिजन उसके कमरे में गए तो मामले का पता चला. आनन-फानन में उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किसी को नहीं बताया मौत का जिम्मेदार : सीआई गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि अभी कमरे की तलाशी नहीं ली गई है. हालांकि एक सुसाइड नोट परिजनों को मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है. आत्महत्या के मामले में मृतका के परिजनों और चाचा के परिवार के बयान लिए जाएंगे, जिनके आधार पर जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.