कोटा. जेईई मेंस के घोषित परिणाम में कोटा से कोचिंग कर रहे 3 छात्र, टॉप 20 में आए हैं, इनमें छठी रैंक गुजरात निवासी निशांत अभांगी, 12वीं पर शुभांकर और 18वीं पर समीक्षा दास रही हैं. गुजरात निवासी निशांत ने ऑल इंडिया सिक्स रैंक हासिल की है. उनका कहना है कि सफलता नियमित पढ़ाई से मिली है. यहां नियमित क्लासरूम में जो पढ़ाया गया उस पर ही फोकस रखते हुए जेईई मैन की तैयारी की है, निशांत इससे पहले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. साथ ही इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. वहीं किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि 'मेरा लक्ष्य एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करना है'. निशांत के पिता विनोद गुजरात में व्यवसायी हैं और मां कोटा में उनके साथ रहती हैं. वह ग्रहणी है. इसी तरह से कोटा में रहकर कोचिंग कर रही मुंबई की छात्रा समीक्षा दास ने भी अपनी सक्सेस के लिए नियमित पढ़ाई और टीचर्स की गाइडलाइन को फॉलो करना बताया है. उन्होंने कहा कि क्लासरूम स्टडी के अलावा 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी भी की है. अब एडवांस की तैयारी है, साइंटिफिक फैक्ट के बारे में जानना और पढ़ना पसंद है. उनका कहना है कि वह आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद रिसर्च में जाने की इच्छा रखती हैं. उनकी मां शाश्वती दास भी उसके साथ कोटा में रहती हैं और पिता अनूपदास ओएनजीसी सूरत में इंजीनियर हैं.