ETV Bharat / state

कोटा में सामाजिक सद्भाव की बयार, मुस्लिम युवाओं ने हिंदू बस्तियों में बांटे दीपक, बोले- 22 जनवरी को मनाएं दिवाली

प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाने का आह्वान किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने भी सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए मुस्लिम और हिंदू बस्तियों में दीप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है.

Muslim youth distributed deepak
कोटा में सामाजिक सद्भाव की बयार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 1:01 PM IST

कोटा में सामाजिक सद्भाव की बयार

कोटा. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है. मुख्य आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है, जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं. इस आयोजन को लेकर पूरे देश के हिंदू समाज के लोग दिवाली जैसा आयोजन कर रहे हैं, हर कोई खुश है. कोटा में भी एक स्थान पर श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सामाजिक सद्भाव की बयार देखने को मिली है.

प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाने का आह्वान किया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसको अभियान के तौर पर ले लिया है. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि लाखों की संख्या में दीपक घर-घर बांटे जा रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने भी सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए मुस्लिम और हिंदू बस्तियों में दीप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभागीय संयोजक इरशाद अली के साथ मंच के जिला संयोजक वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने बुधवार को मुस्लिम बस्तियों में ‘दीप वितरण कार्यक्रम’ किया, जिसमें घर-घर दीपक बांटे गए.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर के वकार हुसैन ने क्रिस्टल ग्लास से बनाएं भगवान राम,माता जानकी और लक्ष्मण के चरण कमल

हर व्यक्ति राम का अनुयायी : इरशाद अली ने कहा है कि भले ही पूजा पद्धति अलग-अलग हो, लेकिन भारत का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय संस्कृति के आदर्श प्रभु श्री राम का अनुयायी है और उनके जीवन से सीख लेता है. निश्चित रूप से श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही देश में रामराज्य की स्थापना होगी, जिसमें बिना भेदभाव के सबका कल्याण होगा.

मुसलमान अब पीएम मोदी के साथ : जहां सनातन धर्म के लोग जोर शोर से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम धर्मावलम्बी भी अपने हिंदू भाइयों के साथ इस खुशी को बाटेंगे. वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने कहा है कि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस ने मुसलमानों को साम्प्रदायिकता और कट्टरता की जंजीरों में बांधे रखा, लेकिन आज का मुसलमान अब लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और जल्द ही इन जंजीरों को तोड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेगा. कार्यक्रम में मुजीब खान, सद्दाम पठान, जाकिर मौलाना, साहिल खान, निजाम खान, शमीम बानो, जेबुन बानो, बिलकिस आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे.

कोटा में सामाजिक सद्भाव की बयार

कोटा. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है. मुख्य आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है, जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं. इस आयोजन को लेकर पूरे देश के हिंदू समाज के लोग दिवाली जैसा आयोजन कर रहे हैं, हर कोई खुश है. कोटा में भी एक स्थान पर श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सामाजिक सद्भाव की बयार देखने को मिली है.

प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाने का आह्वान किया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसको अभियान के तौर पर ले लिया है. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि लाखों की संख्या में दीपक घर-घर बांटे जा रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने भी सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए मुस्लिम और हिंदू बस्तियों में दीप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभागीय संयोजक इरशाद अली के साथ मंच के जिला संयोजक वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने बुधवार को मुस्लिम बस्तियों में ‘दीप वितरण कार्यक्रम’ किया, जिसमें घर-घर दीपक बांटे गए.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर के वकार हुसैन ने क्रिस्टल ग्लास से बनाएं भगवान राम,माता जानकी और लक्ष्मण के चरण कमल

हर व्यक्ति राम का अनुयायी : इरशाद अली ने कहा है कि भले ही पूजा पद्धति अलग-अलग हो, लेकिन भारत का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय संस्कृति के आदर्श प्रभु श्री राम का अनुयायी है और उनके जीवन से सीख लेता है. निश्चित रूप से श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही देश में रामराज्य की स्थापना होगी, जिसमें बिना भेदभाव के सबका कल्याण होगा.

मुसलमान अब पीएम मोदी के साथ : जहां सनातन धर्म के लोग जोर शोर से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम धर्मावलम्बी भी अपने हिंदू भाइयों के साथ इस खुशी को बाटेंगे. वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने कहा है कि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस ने मुसलमानों को साम्प्रदायिकता और कट्टरता की जंजीरों में बांधे रखा, लेकिन आज का मुसलमान अब लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और जल्द ही इन जंजीरों को तोड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेगा. कार्यक्रम में मुजीब खान, सद्दाम पठान, जाकिर मौलाना, साहिल खान, निजाम खान, शमीम बानो, जेबुन बानो, बिलकिस आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.