ETV Bharat / state

कोटा में अंतरराज्यीय वाहन चोर 'बल्लू' गिरफ्तार, 6 वारदातों का किया खुलासा - राजस्थान न्यूज

कोटा की मोडक स्टेशन थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है.

Kota Ramganjmandi News, Rajasthan News
मोडक पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:09 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मोडक पुलिस ने चेचट और मोडक में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है.

मोडक पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना चेचट थाना मोडक में दर्ज हुए चोरी के दो प्रकरणों में अपराधी और कार बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और मंजीत सिंह वृताधिकारी रामगंजमंडी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद विशेष टीम ने दोनों घटनाओं के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को चेक किया तो पता चला कि दोनों वारदातों को बदमाश बल्लू उर्फ बलराम निवासी थाना भानपुरा मंदसौर ने अंजाम दिया है. जिस पर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई. लेकिन अपराधी शातिर और आदतन अपराधी होने से हाथ नहीं आ रहा था. वहीं, गुरुवार 10 जून को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी एक कार को कटवाने के लिए कोटा ले जा रहा है. जिस पर थाना मोडक पुलिस और विशेष टीम ने विशेष कार्ययोजना बनाकर अपराधी बल्लू उर्फ बलराम को हिरियाखेडी तिराहे पर कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः Special : सादगी की मिसाल है यह शख्स, IAS अधिकारी होकर भी करता है यह 'खास' काम

मोडक थाना सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचंद मीणा ने बताया की, 5 मई को कमलपुरा निवासी ने मोडक थाने में रिपोर्ट दी कि अपराधी मेरी किराने की दुकान पर सामान लेने 4-5 बार आया था. तभी उसने अपने आप को रेलवे कर्मचारी बताया और लॉकडाउन में जर्दा और गुटखा दिलाने का झांसा देकर अपनी बाइक को मेरी दुकान पर छोड़कर मेरी कार लेकर फरार हो गया. वहीं, चेचट थाने में 22 जनवरी को फरयादी ने भी रिपोर्ट दी थी कि जानपहचान निकाल बदमाश कार चलाने के बहाने कार को लेकर फरार हो गया था. वहीं, अब पूछताछ में आरोपी ने 6 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

रामगंजमंडी (कोटा). मोडक पुलिस ने चेचट और मोडक में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है.

मोडक पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना चेचट थाना मोडक में दर्ज हुए चोरी के दो प्रकरणों में अपराधी और कार बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और मंजीत सिंह वृताधिकारी रामगंजमंडी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद विशेष टीम ने दोनों घटनाओं के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को चेक किया तो पता चला कि दोनों वारदातों को बदमाश बल्लू उर्फ बलराम निवासी थाना भानपुरा मंदसौर ने अंजाम दिया है. जिस पर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई. लेकिन अपराधी शातिर और आदतन अपराधी होने से हाथ नहीं आ रहा था. वहीं, गुरुवार 10 जून को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी एक कार को कटवाने के लिए कोटा ले जा रहा है. जिस पर थाना मोडक पुलिस और विशेष टीम ने विशेष कार्ययोजना बनाकर अपराधी बल्लू उर्फ बलराम को हिरियाखेडी तिराहे पर कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः Special : सादगी की मिसाल है यह शख्स, IAS अधिकारी होकर भी करता है यह 'खास' काम

मोडक थाना सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचंद मीणा ने बताया की, 5 मई को कमलपुरा निवासी ने मोडक थाने में रिपोर्ट दी कि अपराधी मेरी किराने की दुकान पर सामान लेने 4-5 बार आया था. तभी उसने अपने आप को रेलवे कर्मचारी बताया और लॉकडाउन में जर्दा और गुटखा दिलाने का झांसा देकर अपनी बाइक को मेरी दुकान पर छोड़कर मेरी कार लेकर फरार हो गया. वहीं, चेचट थाने में 22 जनवरी को फरयादी ने भी रिपोर्ट दी थी कि जानपहचान निकाल बदमाश कार चलाने के बहाने कार को लेकर फरार हो गया था. वहीं, अब पूछताछ में आरोपी ने 6 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.