जयपुर. कोटा के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कुबरा खुर्द और घाटोली ग्राम पंचायत में इन दिनों ग्रामीण शेर के आतंक से भयभीत हैं. गांव में शेर और पैंथर कई बार हमला कर चुके हैं. जिससे गांव वाले डर के कारण अपने खेत खलियान तक में नहीं जा पा रहे. प्रदेश के वन विभाग और स्थानीय जिला कलेक्टर से कई बार गुहार करने के बाद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से गुहार लगाई है.
जावड़ेकर से की शेर को मुकुंदरा टाइगर हिल्स में भेजने की मांग
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इस संबंध में केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर ग्रामीणों की व्यथा बताइए और साथ ही आतंक फैलाने वाले इस शेर को पकड़ कर मुकुंदरा टाइगर हिल्स में छोड़ने की मांग की. दिलावर का कहना था कि इससे ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी और शेर को भी अपना प्राकृतिक जीवन जीने को मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय दृष्टिबाधित महिला संगीत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
जावड़ेकर ने दिलावर से इस पूरे मामले की वस्तु स्थिति स्पष्ट करते हुए एक पत्र संपूर्ण ब्योरे के साथ देने को कहा है. जिसे दिलावर जल्द ही उन्हें भेजेंगे. दिलावर ने इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में भी जारी किया है. जिसमें दिलावर रामगंज मंडी क्षेत्र के लोगों को जल्द ही इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बंधा रहे हैं.