सांगोद (कोटा). विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर सीएम गहलोत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र में बताया कि कुछ दिन पूर्व बारां जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने भंवरगढ़ के ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारा था और पूर्व में भी मेरे द्वारा जिला कलेक्टर को पद से हटाने का अनुरोध किया था.
उन्होंने पत्र में आगे बताया कि यह घटना राजस्थान के संवेदनशील शासन के संकल्प पर बारां जिला कलेक्टर का झनझनाटा तमाचा है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना छत्तीसगढ़ में भी घटित हुई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने थप्पड़बाज जिला कलेक्टर को तत्काल पद से हटा दिया. ऐसे में गांधीवादी मुख्यमंत्री होने पर भी बारां के थप्पड़बाज कलेक्टर को नहीं हटाना जनता में संवेदनशील शासन के संकल्प पर प्रश्न पैदा करता है.
पढ़ें : योगगुरु रामदेव के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल की जयपुर में कोरोना से मौत, फेफड़ों में था संक्रमण
ऐसे में सांगोद विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रजातंत्र में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को थप्पड़ मारने वाले बारां जिला कलेक्टर विजय कुमार को तत्काल पद से हटाने की मांग की है.
क्या है छत्तीसगढ़ का मामला...
छत्तीसगढ़ में जिला कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा का सड़क पर युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ने का मामला सामने आया था. कलेक्टर रणबीर शर्मा की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया था. सीएम ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.