इटावा (कोटा). इटावा नगर की महावर बस्ती में बुधवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने खुद को आग लगा ली. नाबालिग किशोरी ने केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को कोटा रेफर कर दिया गया है. किशोरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल सका है.
पढे़ं: जयपुर: आइसर कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
लड़की के पिता सुरेश महावर ने बताया कि लड़की घर पर अकेली थी, परिवार के दूसरे सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे. पीछे से नाबालिग ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली. नाबालिग बुरी तरह से झुलस गई है. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की 80 प्रतिशत बॉडी जल चुकी है. जैसे ही परिवार वालों को कल्पना महावर (17) के खुद को आग लगाने की खबर लगी. उन्होंने आनन-फानन में कल्पना को इटावा के अस्पताल में लेकर पहुंचे.
किशोरी की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया है. डॉ. जयकिशन मीणा ने बताया कि लड़की 80 प्रतिशत जल चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और किशोरी के पर्चा बयान लेने की कोशिश की. नाजुक कंडिशन होने के चलते किशोरी अपना पर्चा बयान पुलिस को नहीं दे पाई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.