कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को कोटा में जनसुनवाई की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंचे. जहां लंबी कतार देखने को मिली और साथ ही अपनी बात पहले रखने के लिए लोगों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
वहीं, मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जनसुनवाई में जो दुखी होता है, वही आता है. उन्होंने कहा कि यूआईटी, नगर निगम, प्रशासन और डीएसओ कार्यालय की शिकायत आई है. लोगों की हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही निकाय चुनाव मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी इसके लिए हम आश्वस्त है.
मंत्री धारीवाल ने मर्दानी-2 फिल्म में कोटा के परिप्रेक्ष्य को गलत प्रस्तुत करने के मामले पर कहा कि मैंने नहीं देखा, लेकिन लोगों ने आलोचना की है. यह सेंट्रल गवर्नमेंट का मामला है. इस संबंध में मैंने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अवगत कराया है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी ओम बिरला को इस संबंध में ज्ञापन दिया है. ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट ही इस बारे में कुछ निर्णय कर सकती है. क्योंकि फिल्म का सीधा मामला उन्हीं के अधीन आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पहले से जानकारी होती कि वह इस तरह की स्टोरी की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें कोटा को गलत प्रदर्शित किया जा रहा है. तो वे पहले ही इस को रुकवा देते और शूटिंग करने वालों को यहां से भगा देते.
पुनिया हार के डर से तो नहीं लगा रहे आरोप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि जो हमेशा का प्रोग्राम रहता है. हर चुनाव में प्रोग्राम होता है. सतीश पूनिया को जानकारी नहीं है, यह प्रोग्राम 2014 और 2009 में भी ऐसा ही था. कहीं ऐसा तो नहीं है कि सतीश पूनिया हार के डर से कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे हैं.
बड़े स्तर पर होगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
मंत्री शांति धारीवाल ने जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण की शिकायतों पर लोगों को जवाब दिया कि अतिक्रमण के संबंध में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी. इसमें बड़े स्तर पर अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा और शहर की सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा. वहीं, अवैध होर्डिंग्स पर भी बड़ी कार्रवाई जल्द ही यूआईटी और नगर निगम करेगा.