इटावा (कोटा). जिले के इटावा क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है. जिसकी बानगी बीती रात गश्त करने पहुंची वनविभाग की टीम के साथ मारपीट के रूप में देखने को मिली. वहीं इस घटना में घायल हुए वनकर्मी राकेश बैरवा का इटावा अस्पताल में इलाज कराया गया है.
वहीं वनविभाग की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. जिसकी इटावा पुलिस जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को वनविभाग की टीम अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने के उद्देश्य को लेकर जब नोनेरा गांव की ओर जा रही थी, तभी रास्ते मे उन्हें बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मिल गया. जिसे उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गया और कुछ ही देर में दो गाड़ियों में 7 से 8 लोग सवार होकर वहां पहुंचे और वनकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें- अलवर: 4 हजार की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को ACB ने किया गिरफ्तार
जिसमें वनकर्मी राकेश गंभीर घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए खेत में अचेत होकर गिर गए, जो अलसुबह मिले है. जिनका इलाज करवाने के बाद वनविभाग इटावा के रेंजर की ओर से खनन माफियाओं के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.