ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टलाः कोटा में घने कोहरे के बीच गायों से टकराकर तालाब में गिरी मिनी बस, 7 लोग घायल

कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक कोहरे की वजह से एक हादसा हो गया. सड़क पर गाय आ जाने से नियंत्रण खोने के बाद एक मिनी बस तालाब में गिर गई. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर....

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
कोटा के इटावा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 12:57 PM IST

कोटा(इटावा). कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के पास से निकल रहे नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बारां-कोटा शिवपुरी राजमार्ग पर दिल्ली से आ रही एक मिनी बस कराडिया गांव के पास असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी. जिसमे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.

बड़ा हादसा टला

मिली जानकारी के अनुसार घायलों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर दो गाय होने के चलते वह चालक को दिखाई नहीं दी. ऐसे में चालक संतुलन खो बैठा और गाय को टक्कर मारते हुए गाड़ी तालाब में जा गिरी. जिससे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
मौके पर जमा भीड़ और रेस्क्यू ऑपरेशन

तालाब में पानी कम होने की वजह से गनीमत रही कि सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया. यह सभी लोग दिल्ली से चलकर बारां में अपने जैन समाज के धर्मगुरु के देवलोक गमन के मौके पर वहां पर जा रहे थे. इस दौरान कराडिया गांव के पास यह हादसा हो गया.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई मिनी बस

कराडिया गांव की आशा सहयोगिनी ममता बैरवा ने जब हादसा देखा तो उसने खुद तालाब में कूदकर लोगों की जान बचाई. आशा सहयोगिनी तालाब में कूद गई और इस दौरान वहां मौजूद दिलकश बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामावतार बैरवा दिनेश बेरवा हंसराज बेरवा भी तालाब में कूद गए और मिनी बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मदद के लिए धन्यवाद दिया. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं क्रेन बुलाकर तालाब में गिरी मिनी बस को बाहर निकलवाया जा रहा है.

यह भी पढे़ंः राजस्थान के पाली में 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

कोटा(इटावा). कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के पास से निकल रहे नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बारां-कोटा शिवपुरी राजमार्ग पर दिल्ली से आ रही एक मिनी बस कराडिया गांव के पास असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी. जिसमे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.

बड़ा हादसा टला

मिली जानकारी के अनुसार घायलों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर दो गाय होने के चलते वह चालक को दिखाई नहीं दी. ऐसे में चालक संतुलन खो बैठा और गाय को टक्कर मारते हुए गाड़ी तालाब में जा गिरी. जिससे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
मौके पर जमा भीड़ और रेस्क्यू ऑपरेशन

तालाब में पानी कम होने की वजह से गनीमत रही कि सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया. यह सभी लोग दिल्ली से चलकर बारां में अपने जैन समाज के धर्मगुरु के देवलोक गमन के मौके पर वहां पर जा रहे थे. इस दौरान कराडिया गांव के पास यह हादसा हो गया.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई मिनी बस

कराडिया गांव की आशा सहयोगिनी ममता बैरवा ने जब हादसा देखा तो उसने खुद तालाब में कूदकर लोगों की जान बचाई. आशा सहयोगिनी तालाब में कूद गई और इस दौरान वहां मौजूद दिलकश बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामावतार बैरवा दिनेश बेरवा हंसराज बेरवा भी तालाब में कूद गए और मिनी बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली.

7 injured in etawah, कोटा इटावा की खबरें, इटावा में सड़क हादसा
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मदद के लिए धन्यवाद दिया. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं क्रेन बुलाकर तालाब में गिरी मिनी बस को बाहर निकलवाया जा रहा है.

यह भी पढे़ंः राजस्थान के पाली में 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

Last Updated : Nov 16, 2020, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.