कोटा(इटावा). कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के पास से निकल रहे नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बारां-कोटा शिवपुरी राजमार्ग पर दिल्ली से आ रही एक मिनी बस कराडिया गांव के पास असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी. जिसमे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर दो गाय होने के चलते वह चालक को दिखाई नहीं दी. ऐसे में चालक संतुलन खो बैठा और गाय को टक्कर मारते हुए गाड़ी तालाब में जा गिरी. जिससे मिनी बस में सवार 7 लोग घायल हो गए.
तालाब में पानी कम होने की वजह से गनीमत रही कि सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया. यह सभी लोग दिल्ली से चलकर बारां में अपने जैन समाज के धर्मगुरु के देवलोक गमन के मौके पर वहां पर जा रहे थे. इस दौरान कराडिया गांव के पास यह हादसा हो गया.
कराडिया गांव की आशा सहयोगिनी ममता बैरवा ने जब हादसा देखा तो उसने खुद तालाब में कूदकर लोगों की जान बचाई. आशा सहयोगिनी तालाब में कूद गई और इस दौरान वहां मौजूद दिलकश बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामावतार बैरवा दिनेश बेरवा हंसराज बेरवा भी तालाब में कूद गए और मिनी बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली.
वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मदद के लिए धन्यवाद दिया. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं क्रेन बुलाकर तालाब में गिरी मिनी बस को बाहर निकलवाया जा रहा है.
यह भी पढे़ंः राजस्थान के पाली में 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण करेंगे पीएम मोदी