ETV Bharat / state

NEET UG 2023 : लंबी कतार झेलने के बाद मिली अभ्यर्थियों को एंट्री, तेज धूप में परिजनों की भी 'परीक्षा'

एनटीए रविवार को नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित कर रही है. बात कोटा की करें तो यहां इक्के दुक्के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट भी पहुंचे थे, लेकिन पांच मिनट लेट होने पर उन्हें परमिट किया गया, जबकि इससे ज्यादा देरी होने पर विद्यार्थियों को बैरंग लौटा दिया गया.

NEET UG 2023
लंबी कतार झेलने के बाद मिली अभ्यर्थियों को एंट्री
author img

By

Published : May 7, 2023, 4:06 PM IST

लंबी कतार झेलने के बाद मिली अभ्यर्थियों को एंट्री

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश विदेश के 499 शहरों के 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित कर रही है. परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हो गई. इसके लिए 1:30 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया गया था. इक्के दुक्के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट भी पहुंचे थे, लेकिन पांच मिनट लेट होने पर उन्हें परमिट किया गया, जबकि इससे ज्यादा देरी होने पर विद्यार्थियों को बैरंग लौटा दिया गया है. अब यह परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में तपती दोपहरी में विद्यार्थियों के साथ उनके पैरंट्स की भी परीक्षा हो रही है.

पूरे राजस्थान में करीब 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यह सभी स्कूल में बने हैं. राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा 105 परीक्षा केंद्र हैं. दूसरे नंबर पर कोटा के 41 विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं, जबकि रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 20496 थी. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के पेरेंट्स स्कूलों के आसपास ही रुक गए हैं. ये लोग जहां पर छाया मिली वहां पर या तो बैठ गए हैं या फिर इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में इन सबकी भी परीक्षा यह धूप ले रही है. आपको बता दें कि नीट यूजी 2023 के जरिए 105000 के आसपास मेडिकल सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें : Special: नीट यूजी में पेपर लीक व नकल से बचाने का NTA का पुख्ता मैकेनिज्म, RFID लॉक से लेकर बैंक की मदद

सिक्योरिटी चेकिंग में आई कई जगह समस्या : कई बार निर्देशित करने के बाद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिशा-निर्देशों की पालना विद्यार्थी करते परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे थे. कुछ विद्यार्थी अपने साथ फोटोग्राफ लेकर नहीं आए, तो कुछ ओरिजिनल आईडी नहीं लेकर आए थे. ऐसे में उनके परिजनों को मशक्कत झेलनी पड़ी और आनन-फानन में इनका इंतजाम करना पड़ा है. कुछ विद्यार्थी स्वर्ण आभूषण या मेटल के आइटम लेकर भी पहुंचे थे, जिनमें चाबी, उनके छल्ले और कान व नाक में पहनने वाले स्वर्ण आभूषण शामिल हैं.

ऐसे में इनको भी खुलवाया गया है. दूसरी तरफ भारी सुरक्षा प्रबंध सेंटर के बाहर किए गए. परीक्षा केंद्र के नजदीक करीब 50 मीटर दूर थी बेरिकेडिंग कर दी गई है. जहां पर वाहनों का आना-जाना भी बंद रखा गया है. इसके साथ पुलिस के जवान और प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात की गई हैं. परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर और बायोमेट्रिक के जरिए एंट्री दी गई है.

लंबी कतार झेलने के बाद मिली अभ्यर्थियों को एंट्री

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश विदेश के 499 शहरों के 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित कर रही है. परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हो गई. इसके लिए 1:30 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया गया था. इक्के दुक्के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट भी पहुंचे थे, लेकिन पांच मिनट लेट होने पर उन्हें परमिट किया गया, जबकि इससे ज्यादा देरी होने पर विद्यार्थियों को बैरंग लौटा दिया गया है. अब यह परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में तपती दोपहरी में विद्यार्थियों के साथ उनके पैरंट्स की भी परीक्षा हो रही है.

पूरे राजस्थान में करीब 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यह सभी स्कूल में बने हैं. राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा 105 परीक्षा केंद्र हैं. दूसरे नंबर पर कोटा के 41 विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं, जबकि रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 20496 थी. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के पेरेंट्स स्कूलों के आसपास ही रुक गए हैं. ये लोग जहां पर छाया मिली वहां पर या तो बैठ गए हैं या फिर इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में इन सबकी भी परीक्षा यह धूप ले रही है. आपको बता दें कि नीट यूजी 2023 के जरिए 105000 के आसपास मेडिकल सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें : Special: नीट यूजी में पेपर लीक व नकल से बचाने का NTA का पुख्ता मैकेनिज्म, RFID लॉक से लेकर बैंक की मदद

सिक्योरिटी चेकिंग में आई कई जगह समस्या : कई बार निर्देशित करने के बाद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिशा-निर्देशों की पालना विद्यार्थी करते परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे थे. कुछ विद्यार्थी अपने साथ फोटोग्राफ लेकर नहीं आए, तो कुछ ओरिजिनल आईडी नहीं लेकर आए थे. ऐसे में उनके परिजनों को मशक्कत झेलनी पड़ी और आनन-फानन में इनका इंतजाम करना पड़ा है. कुछ विद्यार्थी स्वर्ण आभूषण या मेटल के आइटम लेकर भी पहुंचे थे, जिनमें चाबी, उनके छल्ले और कान व नाक में पहनने वाले स्वर्ण आभूषण शामिल हैं.

ऐसे में इनको भी खुलवाया गया है. दूसरी तरफ भारी सुरक्षा प्रबंध सेंटर के बाहर किए गए. परीक्षा केंद्र के नजदीक करीब 50 मीटर दूर थी बेरिकेडिंग कर दी गई है. जहां पर वाहनों का आना-जाना भी बंद रखा गया है. इसके साथ पुलिस के जवान और प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात की गई हैं. परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर और बायोमेट्रिक के जरिए एंट्री दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.