कोटा. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने 85 फीसदी स्टेट कोटा की एमबीबीएस, बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल बुधवार को दोबारा जारी कर (MBBS and BDS counselling new schedule released) दिया. पहले जारी काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल निरस्त कर दिया गया था.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग राउंड-1 से आवंटित एमबीबीएस व बीडीएस सीट से रिजाइन करने की अंतिम तारीख भी जारी कर दी गई है. विद्यार्थी अब 18 नवंबर की शाम 4 बजे तक काउंसलिंग राउंड-1 से आवंटित एमबीबीएस व बीडीएस सीट से रिजाइन कर सकते हैं. ऑफलाइन आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग राउंड-2 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा. एंट्री टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड 2 में भाग ले सकेंगे.
पढ़ें: NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट की MBBS काउंसलिंग के राउंड 2 को किया स्थगित
शर्मा के अनुसार राउंड-2 में मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस, बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे. शर्मा ने बताया कि ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन, नॉन अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा.
पढ़ें: NEET UG 2022: MCC ने किया सेंट्रल काउंसलिंग में राउंड 2 सीट आवंटन जारी, 8347 को फ्रेश अलॉटमेंट
यह रहेगा काउंसिलिंग का शेड्यूल:
- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 17 नवंबर को होगी जारी
- सीट मैट्रिक्स 19 नवंबर को होगी जारी
- ऑफलाइन सीट-अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्युमेंट सबमिशन 23 से 28 नंवबर तक आरयूएचएएस कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज, सुभाष नगर, जयपुर में.
- फिजीकल रिपोर्टिंग 24 से 30 नवंबर तक न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में.