कोटा. शहर के रोड नंबर 2 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिसे बीते ढाई घंटे से अग्निशमन विभाग के कर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. मौके पर करीब 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासन का भी पूरा अमला पहुंच गया है. साथ ही आसपास की फैक्ट्रियों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया- ''उन्हें आग लगने की सूचना करीब 6 बजे मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पहले भामाशाह मंडी, सब्जी मंडी, श्रीनाथपुरम से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. इसके बाद रानपुर और स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई, जो लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.''
इसे भी पढ़ें - Massive Fire in Jhunjhunu : गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामाना जलकर राख
उन्होंने आगे बताया- ''इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर दो स्थित बुरहानी फ्लैक्सो नाम की फैक्ट्री में आग लगी है, जिसमें प्लास्टिक के कट्टे बनाने का काम होता है. आसपास केमिकल और कांच की भी फैक्ट्रियां हैं, जिन्हें नुकसान होने की आशंका है. वहीं, आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, आग काफी बढ़ गई है और इन्हीं फैक्ट्रियों को नुकसान होने की संभावना है.''
वहीं, हाल ही में इस इंडस्ट्रियल एरिया में कई नई कोचिंग संस्थान भी खुले हैं, जो की रोड नंबर 2 के आसपास हैं. ऐसे में वहां भी फैक्ट्री से नुकसान हो सकता है. व्यास ने कहा- ''कट्टो और केमिकल से पूरी फैक्ट्री भरी पड़ी है, इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौके पर करीब 50 से ज्यादा अग्निशमन विभाग के कार्मिक मौजूद हैं, जो लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.''