ETV Bharat / state

कोटा : घर पर मियां-बीवी के बीच हुई मामूली कहासुनी, काम पर गए पति ने पत्नी का फोन रिसीव नहीं किया..पत्नी ने की आत्महत्या - उद्योगनगर थाना कोटा

कोटा (Kota District) में अलसुबह एक नवविवाहिता के आत्महत्या (suicide) करने का मामला सामने आने पर सनसनी फैल गई. विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kota News, Rajasthan News
उद्योगनगर थाना पुलिस कोटा
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 5:05 PM IST

कोटा. शहर की उद्योगनगर इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. नवविवाहिता ने करीब 6 महीने पहले ही लव मैरिज की थी. घटना बुधवार सुबह की है.

महिला का पति किसी काम से बाहर गया था. जब वह वापस लौटा तो फांसी के फंदे पर लटकी मिली. उद्योग नगर थाना (Udyog Nagar Police Station) अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतका मोमिना सतारो (19) पश्चिम बंगाल निवासी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि मृतका मोमिना सतारो (19) बोलता पश्चिम बंगाल निवासी है. 6 महीने पहले ही उसकी शादी पलाश सकारो के साथ हुई थी. जिसके बाद ही वह कोटा के कंसुआ इलाके में रह रही थी. पलाश सकारो कोटा में ही अपना बंगाली क्लीनिक संचालित करता है.

पढ़ें- नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार, बयान देने एंबुलेंस में भरतपुर पहुंचा नाबालिग

पलाश सकारो का कहना है कि सुबह अपनी पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद में वह अपने क्लीनिक चला गया. जहां पर मरीजों को देख रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने फोन किया, लेकिन व्यस्त होने के चलते उसने फोन कॉल रिसीव नहीं किया. इस बात से ही वह नाराज हो गई. उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतका के पिता ने कोटा आने से किया इंकार

एसएचओ (SHO) मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि इस मामले में मृतका के पिता नांदिया पश्चिम बंगाल निवासी समूल विश्वास से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोटा आने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि जो भी उनका दामाद पलाश सकारो रिपोर्ट दे रहा है. उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाए. मृतका का शव भी उसे ही सुपुर्द कर दिया जाए. ऐसे में लाडपुरा एसडीएम दीपक मित्तल को भी सूचना दी है.

कोटा. शहर की उद्योगनगर इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. नवविवाहिता ने करीब 6 महीने पहले ही लव मैरिज की थी. घटना बुधवार सुबह की है.

महिला का पति किसी काम से बाहर गया था. जब वह वापस लौटा तो फांसी के फंदे पर लटकी मिली. उद्योग नगर थाना (Udyog Nagar Police Station) अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतका मोमिना सतारो (19) पश्चिम बंगाल निवासी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि मृतका मोमिना सतारो (19) बोलता पश्चिम बंगाल निवासी है. 6 महीने पहले ही उसकी शादी पलाश सकारो के साथ हुई थी. जिसके बाद ही वह कोटा के कंसुआ इलाके में रह रही थी. पलाश सकारो कोटा में ही अपना बंगाली क्लीनिक संचालित करता है.

पढ़ें- नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार, बयान देने एंबुलेंस में भरतपुर पहुंचा नाबालिग

पलाश सकारो का कहना है कि सुबह अपनी पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद में वह अपने क्लीनिक चला गया. जहां पर मरीजों को देख रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने फोन किया, लेकिन व्यस्त होने के चलते उसने फोन कॉल रिसीव नहीं किया. इस बात से ही वह नाराज हो गई. उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतका के पिता ने कोटा आने से किया इंकार

एसएचओ (SHO) मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि इस मामले में मृतका के पिता नांदिया पश्चिम बंगाल निवासी समूल विश्वास से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोटा आने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि जो भी उनका दामाद पलाश सकारो रिपोर्ट दे रहा है. उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाए. मृतका का शव भी उसे ही सुपुर्द कर दिया जाए. ऐसे में लाडपुरा एसडीएम दीपक मित्तल को भी सूचना दी है.

Last Updated : Nov 3, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.