ETV Bharat / state

कोटा : बिना दहेज के सिर्फ 17 मिनट में हुई शादी... - 17 मिनट में शादी

कोटा के रामगंजमंडी में बिना खर्चे की एक शादी अनूठी हुई. यह शादी एक ट्रस्ट द्वारा बिना दहेज के हुई. इस शादी में प्रोजेक्टर के माध्यम से मंत्रो का उच्चारण कर बिना फेरे बिना बेंडबाजे के 17 मिनट में विवाह संपन्न करवाया गया.

Marriage without dowry,बिना दहेज के शादी, 17 मिनट में शादी
कोटा में बिना दहेज के महज 17 मिनट में हुई शादी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 6:11 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में एक अनूठी पहल हुई है. जिसमें बिना दहेज और बिना किसी खर्च के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें रामगंजमंडी के एक ट्रस्ट ने निःशुल्क बिना किसी खर्च, बिना किसी दहेज के 3 बेटियों का विवाह करवाया. विवाह कुछ इस प्रकार हुआ कि प्रोजेक्टर के माध्यम से मंत्रो का उच्चारण कर बिना फेरे बिना बेंडबाजे के 17 मिनट में विवाह संपन्न करवाया गया.

कोटा में बिना दहेज के महज 17 मिनट में हुई शादी

वहीं बुरनखेड़ी गांव के प्रहलाद ने अपने पुत्र दीपक, रणजीत की चेचट गांव के देवीलाल मेघवाल की पुत्रियों मीनाक्षी, सोनिया से निःशुल्क शादियां करवाई. वहीं दुल्हन सोनिया ने बताया कि हमारी शादी बिना फिजूल खर्च और दहेज मुक्त हुई है. ऐसे में मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि बेटी की शादी दहेज मुक्त ही होना चाहिए. जिससे ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित नहीं होना पड़े.

पढ़ें: यूथ कांग्रेस के चुनाव में रोड़ा बना सर्वर, नहीं हो रही ऑनलाइन वोटिंग

दुल्हन मीनाक्षी ने बताया कि मेरी शादी में मेरे पापा पर किसी प्रकार का कोई बोझ नहीं पड़ा और समाज से भी यही कहना चाहती हुं कि शादी में किसी प्रकार का कोई फिजूल खर्च न करे और शादी दहेज मुक्त करे. जिससे बेटियों को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं होना पड़े.

रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में एक अनूठी पहल हुई है. जिसमें बिना दहेज और बिना किसी खर्च के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें रामगंजमंडी के एक ट्रस्ट ने निःशुल्क बिना किसी खर्च, बिना किसी दहेज के 3 बेटियों का विवाह करवाया. विवाह कुछ इस प्रकार हुआ कि प्रोजेक्टर के माध्यम से मंत्रो का उच्चारण कर बिना फेरे बिना बेंडबाजे के 17 मिनट में विवाह संपन्न करवाया गया.

कोटा में बिना दहेज के महज 17 मिनट में हुई शादी

वहीं बुरनखेड़ी गांव के प्रहलाद ने अपने पुत्र दीपक, रणजीत की चेचट गांव के देवीलाल मेघवाल की पुत्रियों मीनाक्षी, सोनिया से निःशुल्क शादियां करवाई. वहीं दुल्हन सोनिया ने बताया कि हमारी शादी बिना फिजूल खर्च और दहेज मुक्त हुई है. ऐसे में मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि बेटी की शादी दहेज मुक्त ही होना चाहिए. जिससे ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित नहीं होना पड़े.

पढ़ें: यूथ कांग्रेस के चुनाव में रोड़ा बना सर्वर, नहीं हो रही ऑनलाइन वोटिंग

दुल्हन मीनाक्षी ने बताया कि मेरी शादी में मेरे पापा पर किसी प्रकार का कोई बोझ नहीं पड़ा और समाज से भी यही कहना चाहती हुं कि शादी में किसी प्रकार का कोई फिजूल खर्च न करे और शादी दहेज मुक्त करे. जिससे बेटियों को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं होना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.