ETV Bharat / state

कोटा अभिभाषक परिषद में तीसरी बार अध्यक्ष बने मनोज पुरी, कही ये बड़ी बात - कोटा अभिभाषक परिषद

Kota Advocate Council, कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में मनोज पुरी तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तीसरी बार अध्यक्ष बनाया है. मेरे पर अधिवक्ताओं का 'कर्ज' बढ़ गया है. उनके लिए कुछ करना होगा, इसलिए मैं अध्यक्ष बना हूं. युवा अधिवक्ताओं की बहुत ज्यादा अपेक्षा है.

President of Kota Advocate Council
तीसरी बार अध्यक्ष बने मनोज पुरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 8:01 AM IST

कोटा. अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव शुक्रवार को आयोजित हुए थे, जिसकी मतगणना शनिवार को हुई है. सुबह 11 बजे से मतगणना का क्रम शुरू हुआ था. यह शाम 7 बजे पूरी हुई है. इसमें मनोज पुरी तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तीसरी बार अध्यक्ष बनाया है. मेरे पर अधिवक्ताओं का वजन बढ़ गया है. उनके लिए कुछ करना होगा, इसलिए मैं अध्यक्ष बना हूं. युवा अधिवक्ताओं की बहुत ज्यादा अपेक्षा है. उनके लिए आर्थिक संबल व व्यवस्था करनी है. बुजुर्गों के लिए इलाज और देखभाल की व्यवस्था करनी है. कोर्ट परिषद में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करनी है. सबसे बड़ी हाई कोर्ट बेंच है. बीच में हमने सुना था कि बीकानेर में खुल रही है, यह कोटा में खुलेगी.

इसके पहले शुक्रवार को हुए मतदान में 1659 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला था. इसमें मनोज पुरी को सर्वाधिक 878 मत मिले. वहीं, उनके सामने आशीष माहेश्वरी को 678 और नरेंद्र नारायण शर्मा को 83 मत मिले हैं, जबकि 20 मत अवैध हुए हैं. ऐसे में मनोज पुरी 200 वोट से विजय घोषित हुए हैं. उपाध्यक्ष पद पर भी त्रिकोणीय मुकाबला था. इसमें श्याम मनोहर चौधरी 64 वोटों से जीते हैं. उन्हें 771 वोट मिले, जबकि दीपक शर्मा को 717 और सतीश कुमार शर्मा को 98 वोट मिले.

पढ़ें : Rajasthan High Court: अधिवक्ता पंजीकरण के लिए तय शुल्क से कई गुणा अधिक राशि की वसूली क्यों?

वहीं, 77 वोट अवैध करार किए गए हैं. महासचिव पद पर अजय श्रृंगी विजय हुए हैं. उन्हें 728 वोट मिले, जबकि चतुष्कोणीय मुकाबले में अन्य प्रत्याशियों में अमर सिंह नरूका को 492, बनवारी लाल गौतम को 400 और वैभव शर्मा को 4 वोट मिले हैं. जबकि 35 वोट अवैध करार दिए गए हैं. संयुक्त सचिव कुंज बिहारी नागर 179, अर्थ सचिव अनिल कुमार शर्मा ने 556 और पुस्तकालय सचिव भावना जैन 82 वोट से जीती है. इसी तरह से कार्यकारिणी सदस्यों में लोकेश व्यास, ओम प्रकाश शाक्यवाल, रुचि शर्मा, अक्षत पार्थ, हरीश कुमार गौतम, प्रमोद सिंह हाड़ा, अमित कुमार, दुर्लभ चौहान, ममता वर्मा व कुंज बिहारी सिंघल चुने गए हैं.

किसको कितने मिले वोट : अध्यक्ष पद को लेकर मनोज पुरी को 878, आशीष माहेश्वरी को 678, नरेंद्र नारायण शर्मा को 83 और अवैध मत 20 पड़े. वहीं, उपाध्यक्ष पद को लेकर श्याम मनोहर चौधरी को 771, दीपक शर्मा - 717, सतीश कुमार शर्मा - 96 और अवैध - 73. महासचिव पद के लिए अजय श्रृंगी - 728, अमर सिंह नरूका - 492, बनवारी लाल गौतम - 400, वैभव शर्मा - 4 और अवैध मत 35. संयुक्त सचिव के लिए कुंज बिहारी नगर - 723, उल्लास शर्मा - 544, सुरेंद्र सिंह भाटी - 302, युवराज - 52 और अवैध मत - 38 पड़े.

वहीं, अर्थ सचिव को लेकर अनिल कुमार शर्मा - 1028, तरन्नुम - 472, विक्रम - 117 और अवैध मत - 42. पुस्तकालय सचिव के लिए भावना जैन - 845, अजय कुमार गौतम - 763 और अवैध मत - 51 पड़े.

कोटा. अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव शुक्रवार को आयोजित हुए थे, जिसकी मतगणना शनिवार को हुई है. सुबह 11 बजे से मतगणना का क्रम शुरू हुआ था. यह शाम 7 बजे पूरी हुई है. इसमें मनोज पुरी तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तीसरी बार अध्यक्ष बनाया है. मेरे पर अधिवक्ताओं का वजन बढ़ गया है. उनके लिए कुछ करना होगा, इसलिए मैं अध्यक्ष बना हूं. युवा अधिवक्ताओं की बहुत ज्यादा अपेक्षा है. उनके लिए आर्थिक संबल व व्यवस्था करनी है. बुजुर्गों के लिए इलाज और देखभाल की व्यवस्था करनी है. कोर्ट परिषद में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करनी है. सबसे बड़ी हाई कोर्ट बेंच है. बीच में हमने सुना था कि बीकानेर में खुल रही है, यह कोटा में खुलेगी.

इसके पहले शुक्रवार को हुए मतदान में 1659 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला था. इसमें मनोज पुरी को सर्वाधिक 878 मत मिले. वहीं, उनके सामने आशीष माहेश्वरी को 678 और नरेंद्र नारायण शर्मा को 83 मत मिले हैं, जबकि 20 मत अवैध हुए हैं. ऐसे में मनोज पुरी 200 वोट से विजय घोषित हुए हैं. उपाध्यक्ष पद पर भी त्रिकोणीय मुकाबला था. इसमें श्याम मनोहर चौधरी 64 वोटों से जीते हैं. उन्हें 771 वोट मिले, जबकि दीपक शर्मा को 717 और सतीश कुमार शर्मा को 98 वोट मिले.

पढ़ें : Rajasthan High Court: अधिवक्ता पंजीकरण के लिए तय शुल्क से कई गुणा अधिक राशि की वसूली क्यों?

वहीं, 77 वोट अवैध करार किए गए हैं. महासचिव पद पर अजय श्रृंगी विजय हुए हैं. उन्हें 728 वोट मिले, जबकि चतुष्कोणीय मुकाबले में अन्य प्रत्याशियों में अमर सिंह नरूका को 492, बनवारी लाल गौतम को 400 और वैभव शर्मा को 4 वोट मिले हैं. जबकि 35 वोट अवैध करार दिए गए हैं. संयुक्त सचिव कुंज बिहारी नागर 179, अर्थ सचिव अनिल कुमार शर्मा ने 556 और पुस्तकालय सचिव भावना जैन 82 वोट से जीती है. इसी तरह से कार्यकारिणी सदस्यों में लोकेश व्यास, ओम प्रकाश शाक्यवाल, रुचि शर्मा, अक्षत पार्थ, हरीश कुमार गौतम, प्रमोद सिंह हाड़ा, अमित कुमार, दुर्लभ चौहान, ममता वर्मा व कुंज बिहारी सिंघल चुने गए हैं.

किसको कितने मिले वोट : अध्यक्ष पद को लेकर मनोज पुरी को 878, आशीष माहेश्वरी को 678, नरेंद्र नारायण शर्मा को 83 और अवैध मत 20 पड़े. वहीं, उपाध्यक्ष पद को लेकर श्याम मनोहर चौधरी को 771, दीपक शर्मा - 717, सतीश कुमार शर्मा - 96 और अवैध - 73. महासचिव पद के लिए अजय श्रृंगी - 728, अमर सिंह नरूका - 492, बनवारी लाल गौतम - 400, वैभव शर्मा - 4 और अवैध मत 35. संयुक्त सचिव के लिए कुंज बिहारी नगर - 723, उल्लास शर्मा - 544, सुरेंद्र सिंह भाटी - 302, युवराज - 52 और अवैध मत - 38 पड़े.

वहीं, अर्थ सचिव को लेकर अनिल कुमार शर्मा - 1028, तरन्नुम - 472, विक्रम - 117 और अवैध मत - 42. पुस्तकालय सचिव के लिए भावना जैन - 845, अजय कुमार गौतम - 763 और अवैध मत - 51 पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.