कोटा. जिले के कैथून इलाके में 10 जनवरी को एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह नहर में गिरकर डूब गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम की ओर से शव का तलाशी अभियान चलाया गया. चूकि नहर में बहाव अधिक था, इसलिए शव ढूंढने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बीच शुक्रवार शाम को रेस्क्यू टीम को शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर आगे सीमलिया थाना इलाके में कल्याणपुरा के नजदीक गला हुआ शव मिला है, जिसे जैसे-तैसे करके निकाला गया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया.
परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. सीमलिया थाने के हेड कांस्टेबल श्यामलाल का कहना है कि मृतक की शिनाख्त झालावाड़ जिले के अकलेरा तहसील के भालता थाना इलाके के राखड़ा गांव निवासी 44 वर्षीय गोरी लाल के रूप में हुई है. उसकी बाइक भी 10 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में कैथून थाना इलाके में मिली थी.
वहीं, मृतक के भाई रामलाल ने बताया कि वह मूल रूप से झालावाड़ जिले के इकलेरा तहसील का निवासी है. अपने परिवार के साथ कैथून इलाके में ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था. साथ ही अस्थाई रूप से ईंट भट्टे पर ही निवास बनाया हुआ था, जहां से वह 10 जनवरी को सब्जी और राशन का सामान खरीदने के लिए कैथून की तरफ जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : डूंगरपुर में 2 बाइकों की टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 घायल
बाइक की नंबर प्लेट से परिजनों का चला पता : उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कि वह नहर में गिर गया. वहीं, उसकी बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर ही गिरी रह गई, जो पुलिस को मौका-मुआयना के वक्त मिली. पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उसके परिजनों का पता लगाकर परिजनों को हादसे की सूचना दी.