बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना इलाके में मंगलवार देर रात प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवती ने घर से भागने के बाद पिता के सुसाइड करने के चलते सदमे में आ प्रेमी संग आत्महत्या करने का फैसला किया. इस मामले में सामने आ रहा है कि सोमवार को ही प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से फरार हो गए थे. जिसके बाद मंगलवार सुबह युवती के पिता ने घर पर सुसाइड कर ली थी.
मामले के अनुसार बूंदी जिले के दबलाना थाना इलाके के रामेश्वर चौराहा निवासी युवती अपने प्रेमी तालेड़ा थाना के प्रीतमपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय नवल किशोर गौतम के साथ सोमवार को फरार हो गई थी. दोनों ने परिजनों की इच्छा के विपरीत एक साथ रहने का निर्णय लिया था और इसी को लेकर प्रेम विवाह की तैयारी में जुटे हुए थे. दूसरी तरफ, घटना के बाद युवती के पिता ने दबलाना थाने में रिपोर्ट गुमशुदगी की दर्ज करवा दी थी. जिस पर पुलिस ने पड़ताल भी शुरू की थी.
इसके बाद अजय सिंह खाना खाकर सो गया और उसके दिमाग में बेटी के घर से चले जाने की बात चल रही थी. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह जब अजय सिंह नहीं जागा, तब घरवालों ने देखा तो वह मृत अवस्था में मिला था. इस पूरे मामले की जानकारी युवती और उसके प्रेमी नवल किशोर को मंगलवार रात को लगी. इसके बाद युवती ने भी सुसाइड का फैसला ले लिया. दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने देर रात शवों को बरामद किया था.