कोटा. प्रदेश में यूरिया की किल्लत और इसके लिए किसानों में मारामारी को लेकर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान बिरला ने कटारिया को यूरिया वितरण व्यवस्था में सुधार का सुझाव (Om Birla suggestion for better Urea distribution) दिया. उनका कहना था कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक साथ सभी किसान ना आएं. जिनको यूरिया मिलना हो, उन्हीं को बुलाया जाए.
इस दौरान बिरला ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र समेत प्रदेश में उर्वरक की वितरण व्यवस्था को सुचारू करने को कहा. साथ ही गेहूं के प्रमाणित बीज की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप बीज उपलब्ध करना सुनिश्चित करें. लोकसभा स्पीकर ने केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मांडविया से दूरभाष पर वार्ता कर प्रदेश में यूरिया कि मांग से अवगत करवाते हुए लगातार एक सप्ताह तक प्रदेश में यूरिया आपूर्ति के लिऐ कहा. ताकि किसानों की आवश्यकता को पूरी की जा सके. बिरला ने मंत्री कटारिया से कहा कि खाद की वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं होने से किसानों की कतारें लगती है.
पढ़ें: डीएपी और यूरिया की कमी से रबी की फसल की बुवाई हो रही है प्रभावित : सांसद भागीरथ चौधरी
दिनभर किसानों को कतारों में खड़ा रहना पड़ता है. वितरण व्यवस्था में तुरंत सुधार किया जाए. ऐसा सिस्टम बनाए कि खाद वितरण से एक-दो दिन पहले किसानों को मैसेज किया जाए, ताकि वही किसान आएं जिनको खाद मिलना है. बिरला ने कृषि मंत्री को कहा कि खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें आ रही हैं. कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें.