कोटा. कैथून कस्बे में आई बाढ़ के बाद हालात बदतर होते जा रहे है. क्षेत्र के दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया है. जिसके बाद क्षेत्र में महंगाई ने जोर पकड़ लिया है. कई घरों में पीने के लिए पानी नहीं है और कस्बे में आलम ये है कि दूध 120 रूपए लीटर मिल रहा है. बीते दो दिनों से कैथून कस्बे में आर्मी और एसडीआरएफ की टीमों ने कमान संभाली हुई है.
बाढ़ के चलते कस्बे के व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. क्षेत्र के व्यवसायियों ने बताया कि उनका करोड़ों रुपए का माल पानी से खराब हो गया है. अंडरग्राउंड गोदामों में रखी हुई शक्कर और किराने का सामान भी नष्ट हो गया और बाढ़ के बाद अनाज भीग कर सड़ने लगा है.
पढ़ें- हाड़ौती में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश, जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश
अनाज व्यापारी गिर्राज राठौर का कहना है कि उनके गोदाम में लाखों रुपए का अनाज रखा हुआ था जो पूरी तरह से खराब हो गया है. साथ ही कस्बे में अब पीने के पानी की किल्लत हो गई है. वहीं कस्बे के सभी अस्पतालों में पानी भरा हुआ है. जिससे बीमार व्यक्ति को इलाज मिलने में भी समस्या हो रही है.