ETV Bharat / state

Looteri dulhan arrested: लुटेरी दुल्हन व दलाल को पकड़ा, मंगलसूत्र और 50 हजार रुपए बरामद - Looteri dulhan arrested

कोटा की खातौली थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके दलाल को गिरफ्तार किया (bride arrested by Kota Police) है. रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी को दुल्हन अपने ससुराल से जेवरी और नकदी लेकर दलाल के साथ ​फरार हो गई थी. दलाल को मध्य प्रदेश से और दुल्हन को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

Looteri dulhan and her pimp arrested by Kota Police
खातोली पुलिस ने लूटेरी दुल्हन व दलाल को पकड़ा 50 हजार बरामद
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:42 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के खातौली थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Looteri dulhan and her pimp arrested by Kota Police) की है. खातौली थाना अधिकारी देशराज गोचर के अनुसार 14 फरवरी को नीमसरा गांव से एक लुटेरी दुल्हन जेवर और नगदी लेकर दलाल के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद फरियादी ने रिपोर्ट दी थी.

कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह, सागर इटावा डीएसपी राजेश मलिक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन व दलाल की तलाश शुरू की गई. शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ गांव से दलाल प्रकाश जाटव को गिरफ्तार किया गया. दलाल की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के बराह गांव से लुटेरी दुल्हन काजल उर्फ शिवानी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र व 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

खातौली एसएचओ के अनुसार निमसरा गांव निवासी भंवरलाल नागर ने रिपोर्ट दी थी कि दलाल के माध्यम से लाई गई दुल्हन अपने परिवार से मिलने के बहाने घर से नकदी व जेवर लेकर भाग गई. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दलाल व लूटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है.

इटावा (कोटा). जिले के खातौली थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Looteri dulhan and her pimp arrested by Kota Police) की है. खातौली थाना अधिकारी देशराज गोचर के अनुसार 14 फरवरी को नीमसरा गांव से एक लुटेरी दुल्हन जेवर और नगदी लेकर दलाल के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद फरियादी ने रिपोर्ट दी थी.

कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह, सागर इटावा डीएसपी राजेश मलिक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन व दलाल की तलाश शुरू की गई. शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ गांव से दलाल प्रकाश जाटव को गिरफ्तार किया गया. दलाल की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के बराह गांव से लुटेरी दुल्हन काजल उर्फ शिवानी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र व 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

खातौली एसएचओ के अनुसार निमसरा गांव निवासी भंवरलाल नागर ने रिपोर्ट दी थी कि दलाल के माध्यम से लाई गई दुल्हन अपने परिवार से मिलने के बहाने घर से नकदी व जेवर लेकर भाग गई. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दलाल व लूटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.